Manoj Kumar Singh IAS UP Biography in Hindi : मनोज कुमार सिंह बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव, जानिए उनके बारे में !
Manoj Kumar Singh New Sachiv UP Biography in Hindi, Manoj Kumar Singh IAS UP Biography in Hindi,Manoj Kumar Singh IAS UP Wikipedia in Hindi ,Who is Manoj Kumar Singh IAS UP Cadre,New UP Sachiv

Manoj Kumar Singh IAS UP Biography in Hindi

लखनऊः लोकसभा के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने निकल कर आयी है. जहां अब उत्तर प्रदेश के नवीन मुख्य सचिव की नियुक्ति हो गई है. आपको बता दे की 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को इस पद के लिए चुना गया है. वहीं पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने यह महतवपूर्ण निर्णय लिया है. 

देश की सबसे बड़ी जनसख्या वाले प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था को सभालने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है यहाँ नए सचिव के आने से प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का कयास लगाया जा रहा है.(Manoj Kumar Singh IAS UP Biography in Hindi)

Manoj Kumar Singh IAS UP Biography in Hindi

आपको बता दे की IAS मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वह 1988 बैच के IAS  अधिकारी हैं.वहीं बीते रविवार को दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होगया. और उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है. उनका कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके अच्छे कार्य प्रणाली की सराहना भी की थी। (Manoj Kumar Singh IAS UP Biography in Hindi)

CM योगी द्वारा IAS मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण करलिया है. विशेष बात ये है की मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. (Manoj Kumar Singh IAS UP Wikipedia in Hindi)

Manoj Kumar Singh IAS UP Wikipedia in Hindi

जानकारी के मुताबिक आईएएस मनोज कुमार सिंह  का जन्म झारखण्ड की राजधानी रांची में हुआ और फिर १९८८ बैच के अधिकारी को उप कैडर मिला जहां वर्दमान में उन्हें अब प्रदेश का मुख्य सचिव की नयी भूमिका में देखा जाएगा.(Who is Manoj Kumar Singh IAS UP Cadre)

Who is Manoj Kumar Singh IAS UP Cadre

आपको बता दे की इस से पहले उन्होंने कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई है. जहां गौतमबुद्ध नगर कलेक्टर  इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी भी कौशलता से निभा चुके हैं. प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की जमीनी स्तर से वाकिफ मनोज कुमार सिंह अब पुरे प्रदेश की प्रशाशनिक जिम्मेदारी निभाने वाले है। (New UP Sachiv )

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter