चेहरे पर मास्क – मेरी सुरक्षा, भोपाल में चलाया जाएगा विशेष अभियान
Mask on face - my security, special campaign will be conducted in Bhopal
भोपाल. सभी लोगों के मास्क पहनने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलेगा। भोपाल में सभी लोग मास्क पहने और अनिवार्यता सोशल डिस्टेंस का पालन करें, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में जागरूकता लाने और इसको याद दिलाए रखने  के लिए अनाउंसमेंट, फ्लेक्स, बैनर लगाने के साथ ही दुकानदारों को विशेष अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए और महिलाओं, बच्चो को संक्रमण से बचाने के लिए ऐसे अभियान अति आवश्यक है।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है “मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा”, भोपाल की आवाज बनाई जाएगी, सार्वजनिक, बाजारों, होटलों, रेस्टोरेंट में मास्क लगाए जाने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराए जाने के लिए इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए है। स्वास्थ विभाग की ओर से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। सभी शासकीय और निजी कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है । इसके साथ ही सभी  जगहों पर जहाँ लोगो का आना-जाना लगातार लगा रहता है उन सभी जगहों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए है। नगर निगम को सार्वजनिक शौचालय की लगातार सफाई करने, हाइपो सॉल्यूशन का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए है।
 कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि भोपाल जिले में अधिकारियों द्वारा लगातार सार्वजनिक जगहों, भीड़ भाड़ होने वाले स्थानों पर भी लगातार भ्रमण करने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कहा गया है। इसके लिये जगह-जगह मास्क के लिए जागरूकता स्लोगन लगाने के लिए भी कहा गया है । जिससे लोगों को इस बारे याद रहे कि चेहरे पर मास्क लगाना है। मास्क इस समय- सुरक्षा

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter