मस्जिद में हो रही थी सामूहिक नमाज, पुलिस ने पहुंचकर की कार्रवाई, एक नमाजी गिरफ्तार, बाकी लोग भागे

दतिया ।  कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद भी शनिवार को शहर के मोहल्ला बासनपुरा स्थित मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देख कुछ नमाजी तो भाग निकले, किंतु एक नमाजी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने उसे धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया है। इस मामले के बाद बासनपुरा क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा सख्त कर दी है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला बासनपुरा स्थित मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही। इस पर कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर वहां नमाज के लिए आए कुछ लोग मौके से भाग गए। कोतवाली पुलिस ने मस्जिद से एक युवक को पकड़ लिया है। जिसका नाम मोहम्मद आमीद बताया गया है।

जिसके खिलाफ धारा 188 का मामला दर्ज किया गया। बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के कारण मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है। स्थानीय स्तर पर भी अधिकारी लगातार चेतावनी भी दे रहे हैं। मस्जिदों के इमाम भी घरों में रहकर ही शारीरिक दूरी बनाकर नमाज पढ़ने की अपील कर चुके हैं। इसके बावजूद भी मस्जिद में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

शहर के होटल पर भी हुई कार्रवाई

इधर दूसरी ओर शनिवार देर रात किला चौक स्थित संत कंवर राम भोजनालय भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुला पाए जाने पर एडिशनल एसपी कमल मौर्य एवं एसडीएम अशोक सिंह चौहान, एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बता दे कि यह दुकान शहर के एक समाजसेवी के छोटे भाई की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter