स्वामी विवेकानंद जयंती पर रेड क्रॉस का सेवा संकल्प : मुक्तिधाम में चला व्यापक स्वच्छता अभियान स्वच्छता को बताया सामाजिक जिम्मेदारी

दतिया। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा दतिया द्वारा साप्ताहिक जनसेवी गतिविधियों के अंतर्गत भांडेर रोड स्थित मुक्तिधाम में व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Agrawal (@amit_agrawaldatia)

इस अभियान का उद्देश्य परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा।


अभियान में राज्य प्रबंध समिति के सदस्य एवं समाजसेवी अमित अग्रवाल की विशेष और सक्रिय भूमिका रही। उनके नेतृत्व एवं सहभागिता ने स्वयंसेवकों में सेवा भाव का संचार किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव पुनीत तिलवानी, मानवेन्द्र सिंह तोमर, सरदार सिंह गुर्जर, रूद्र सिंह, प्रियअंश सिंघल सहित बड़ी संख्या में रेड क्रॉस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने श्रमदान कर मुक्तिधाम परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छ वातावरण का संदेश समाज तक पहुंचाया।


स्वच्छता को बताया सामूहिक जिम्मेदारी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह समाज की सामूहिक जिम्मेदारी भी है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने आसपास स्वच्छता के प्रति सजग हो जाए, तो अनेक बीमारियों और सामाजिक समस्याओं से सहज ही बचाव संभव है।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति कर्तव्य भाव ही सशक्त राष्ट्र निर्माण की नींव हैं।


सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प : अमित अग्रवाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी जनहित और सेवा भावना से जुड़े ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखेगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter