तीन मंजिल इलैक्ट्रानिक शोरुम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, मची अफरा तफरी

Datia News : दतिया। इंदरगढ़ नगर के एक इलैक्ट्रानिक शोरुम में रविवार रात 9 बजे आग भड़क गई। हादसे के समय शोरुम बंद था। तभी उसके तलघर में बने गोदाम में शार्टसर्किट के कारण आग लगी तो कुछ देर में ही तेज हो गई। आसपास के लोगों ने जब शोरुम से आग की लपटें निकलती देखी तो उसके मालिक को इसकी सूचना दी।

दुकान मालिक ने अपने तीन मंजिला शोरुम की तीसरी मंजिल पर अपना निवास बना रखा है। आग लगने की सूचना मिलते ही वहां रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार रविवार रात इंदरगढ़ में एक तीन मंजिला गैंडा इलेक्ट्रानिक शोरुम के तलघर में बने गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में तलघर से आग दुकान के शोरुम तक पहुंच गई। आग लगने की घटना की सूचना तत्काल इंदरगढ़ नपं की फायर बिग्रेड को दी गई।

Banner Ad

लेकिन वह मौके पर करीब आधा घंटे बाद पहुंची। तब तक आग ने भीषण रुप ले लिया था। फायर बिग्रेड को आने में देरी के चलते आसपास के लोगों ने अपने घरों की बोरिंग चलाकर बाल्टियों से पानी फैंककर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वह असफल रहे।

आग में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला : इसी शोरुम के ऊपर तीसरी मंजिल पर दुकान मालिक का निवास बना है। जिसमें पूरा परिवार था। जिसे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। साथ ही गैस सिलेंडर आदि सामान भी सुरक्षा के साथ घर से बाहर किया गया। इस घटना में करीब 20 लाख का नुकसान होने का अनुमान प्रारंभिक तौर पर लगाया गया है।

टीवी, फ्रिज, कूलर जलकर राख : नगर के सेवढ़ा रोड िस्थत गैंडा इलेक्ट्रानिक की दुकान के मालिक बल्ली गेंडा रोज की तरह रात 9 बजे अपनी दुकान का शटर बंद कर शोरुम के तीसरी मंजिल में बने निवास पर चले गए थे। इसी बीच शोरुम के तलघर में बने गोदाम में शार्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई।

जिससे गोदाम में रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, डबल बेड, सोफे, गद्दे सहित अन्य फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उस पर इंदरगढ़ नपं की फायर बिग्रेड भी काबू नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद दतिया और सेवढ़ा से भी फायर बिग्रेड बुलाने के प्रयास किए गए।

रात 10 बजे आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। सुरक्षा के तौर पर नगर की बिजली सप्लाई भी बंद करा दी गई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदोरिया, टीआई शर्मा सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आग बुझाने के इंतजाम कराए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter