मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
शो में एक बड़ा ही दिलचसप मोड़ सामने आ रहा है जिधर इंटरनेट मीडिया पर आ रही खबरों के हिसाब से पता चलता है की माया उर्फ़ छवि पांडे ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
कैसे ख़तम होगा माया का किरदार : सीरियल में हमको आगे देखने को मिलेगा की माया की मेन्टल हालत ख़राब होते ही अनुज उसको पागलखाने भेज देगा इसी के साथ माया का किरदार का सफर भी यही पूरा हो जाएगा.
छवि पांडे ने शो को कहा अलविदा : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छवि ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी पोस्ट की है जिधर वो शो के आखिरी दिन की शूटिंग का पल साझा करती है.
अनुपमा को जान से मारने का प्लान बनाएगी माया : “अनुपमा” शो की कहानी में आगे मनोरंजन का डबल तड़का तब लगेगा जब माया अनुपमा से हद से ज्यादा परेशान हो जायेगी , और बोलेगी की “अब कुछ ऐसा करना होगा जिस से अनुपमा इस दुनिया से ही चली जाए”. हलाकि अब आगे की स्टोरी में देखने दिलचसप होगा की माया कौन सी नई हरकत करने वाली है .
अपने प्यार का इज़हार करेगी अनुपमा : सीरियल में दिलचसप मोड़ तब आता है जब कहानी में देखने को मिलेगा कि घर आने के बाद अनुपमा अनुज का हाथ पकड़कर बोलेगी, ‘मैं आपको बहुत मिस करूंगी कपाड़िया जी।’
ये बात सुनकर अनुज इमोशनल हो जाएगा और अपनी उसको गले लगा लेगा। वह अनुपमा को बताएगा, ‘मैं तुम्हें अभी से ही मिस कर रहा हूं।’ दोनों साथ में रोने लगेंगे.