अंकुश ने माया को कहा बाजारू औरत : माया ने उसे जड़ा तमाचा , सब के सामने आया ये बड़ा सच !

 

मुंबई : स्टारप्लस का धमाकेदार शो “अनुपमा” में एक के बाद एक ट्विस्ट आते ही जा रहे है शो में छोटी अनु की असली माँ की एंट्री के बाद कहानी पूरी तरह बदल गई जहां एक और माया अपनी बेटी को ले जाने आई है वही अनुज कपाडिया भी पूरी कोशिश कर रहा है की उसकी बेटी उस से दूर ना हो , इस ही बीच अनुपमा माया को अपने घर लेकर आ जाती है।

इस बात की वजह से एक तरफ जहां छोटी अनु बेहद खुश है तो वहीं दूसरी तरफ बाकी सब इस बात को लेकर परेशान हैं कि माया को घर में उनके साथ क्यों रखा गया है।उपकमिंग एपिसोड में आप को देखने को मिलेगा कि अंकुश और बरखा, अनुज से माया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कहेंगे। जहां अनुज भी इस बात को गंभीरता से लेगा।

Banner Ad

दोनों मम्मी के साथ इस बार बर्थडे सेलिब्रेट करेगी छोटी अनु
इधर छोटी अपने बर्थडे को लेकर खुश है कि उसे अपनी दोनों मम्मी के साथ इस बार बर्थडे सेलिब्रेट करने का मौका मिला है। छोटी अनु, हसमुख को फ़ोन करती है जहां वो शाह परिवार को अपने बर्थडे के लिए इनवाइट करती है और सब को बोलती है कि इस बार उसकी दोनों मम्मी साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। ये लाइन सुनकर शाह परिवार वाले शॉक हो जाते हैं।

फिर सभी कपाडिया फॅमिली के फंक्शन में जाने के लिए तैयार हो जाते है लेकिन आपस में सवाल करने लगते हैं कि ये माया कौन है और वो वहा क्या कर रही है। तभ वनराज घर वालों को बताता है कि माया ही छोटी अनु की बॉयलॉजिकल मां है।

अनुज को के सामने आया माया का यह बड़ा सच
घर में छोटी अनु के बर्थडे पार्टी की तैयारी शुरू हो जाती है जहां अनुपमा और माया साथ मिलकर सेलिब्रेशन को प्लान करते है लेकिन, बीच में माया कहती है कि वो कुछ नया करना चाहती है अपने बेटी के लिए। माया, छोटी के लिए केक बनाना चाहती है और अनुपमा भी, इस पर दोनों मिलकर छोटी के लिए 2 केक बनाती हैं।

इधर अंकुश को माया के बारे में कुछ पता चलता है जिसे सुनकर अनुज भी हैरान हो जाता है। अनुज अपने भाई को कहता है कि पहले छोटी की बर्थडे हो जाने दो फिर इस बारे में बाद में बात करेंगे। अनुज, अनुपमा से कहता है कि वह माया के बारे में पता लगाने की कोशिश करे और अनुज खुद से बोलता है की चाहे कुछ भी हो जाएँ वो छोटी को अपने से अलग नहीं होने देगा।

वनराज और बा रचेंगे काव्या के खिलाफ ये साजिश
शो में अपने अब तक देखा की काव्या को एक लंदन का बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है जहा वो अपनी टीम के साथ जाना चाहती है। लेकिन वनराज को अब काव्या के इस मॉडलिंग करियर से प्रॉब्लम होना शुरू होगी है साथ ही वो अपनी बीवी को उस डायरेक्टर के साथ देखना अब बर्दाश नहीं कर पा रहा है ।

साथ ही काव्या की हरकतें अब वनराज और बा को बिल्कुल पसंद नहीं आरही है। बा वनराज के कान भरती हैं और कहती हैं, “जिस तरह से अनुपमा को अमेरिका जाने से रोका था, उसी तरह इसे लंदन जाने से रोकना होगा। क्योंकि लंदन में कोई भी उसपर नजर नहीं रखेगा।”

अंकुश माया को कहेगा बाजारू औरत
सीरियल में आप को जल्द देखने को मिलेंगे की अंकुश के सामने माया की सचाई आ जाती है और वो सबके सामने बताता है कि यह ऐसी-ऐस जगह नाचती है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। अंकुश, माया पर आरोप लगाता है कि इसलिए ही यह छोटी अनु के पिता का नाम नहीं बता रही है, अरे बाजारू औरत है ये। अंकुश की बात सुनकर माया उसे गुस्से में तमाचा जड़ देती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter