मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी ने फिर एक बार बड़ा टर्न ले लिया है हर कोई सीरियल में आने वाले ट्विस्ट को देख हैरान क्योकि अब जल्द ही दर्शको को एक बड़ा मोड़ देखने को मिलने वाला है.
फ़िलहाल शो में समर और डिंपल की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है, लेकिन कहानी में एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे है जहा से स्टोरी का रुख बदलता हुआ नज़र आ रहा है खैर, अब शो में मनोरंजन का डबल तड़का तो लगने ही वाला है.
अनुपमा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा अनुज : सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि अनुपमा रात के समय वापस शाह हाउस आने के लिए ऑटो का इंतज़ार करती है लेकिन उसको कोई टैक्सी नहीं मिलती तभी ,अनुज वहा कार लेकर आ जाता है। वह उसे साथ में चलने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा मना कर देती है।
जहा अनुज उससे कहता है कि वो दोनों आज भी दोस्त बन सकते हैं। इसपर अनुपमा कहती है कि लोग प्यार में आगे बढ़ते हैं, लेकिन हमारा तो डिमोशन हो गया है पर में इसमें भी खुश हो आपके साथ।
शाह हाउस में तमाशा करेगी माया : शो की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि अनुज के घर न लौटने पर माया को लगता है की कही वो अनुपमा के साथ तो नहीं बस इस ही बात के पीछे वो शाह हाउस जाती है और वहां सबके सामने तमाशा करती है।
इस बेच उसकी और बा की हलकी सी लड़ाई भी हो जाती है। लेकिन बा उसको जमकर तना मारती है लेकिन माया फिर भी चिल्ला-चिल्लाकर कहती है कि अनुपमा मेरे अनुज को मुझसे वापस लेना चाहती है । वह जानबूझकर अनुज पर डोरे डाल रही है.
वापस अनुपमा का हुआ अनुज : सीरियल में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब सीरियल में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज से ‘आय लव यू’ कहेगी और दोनों एक-दूजे को गले लगाएंगे।
वहीं अगले दिन वो दोनों शाह हाउस में एक साथ आते है और हर कोई उनको देख कर हैरान हो जाते है , तभी अनुज और अनुपमा एक-दूजे का हाथ थामकर घर में कदम रखेंगे, जिससे सबकी होश उड़ जाएंगे।
अनुज संग अमेरिका की उड़ान भरेगी अनुपमा : शो में आगे एक बड़ा टर्न देखने को मिलने वाला है जहा हमने देखा की मालती देवी अनुपमा को बताती हैं कि उनका गुरुकुल अमेरिका में है और इसलिए अनुपमा को 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ अमेरिका में शिफ्ट होना होगा।
मालती देवी बोलती है की वह तभी आगे बढ़ सकती है जब वह रिश्तों की बेड़ियों को तोड़ सके या फिर वो इस ही वक़्त गुरुकुल से बाहर निकल जाए। जिस पर अनुपमा ने उनकी सारी शर्तें मान कर कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये थे
अब ऐसे में सवाल आता है की अनुज या अमेरिका में से अनुपमा किस को चुनेगी , तो इसमें अनुज अपनी अनु का साथ देने उसके साथ चलने को तैयार हो जाता है.