मुंबई : राजन शाही प्रोडक्शन का हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने के मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।
1. छोटी अनु के जाने पर टूटा अनुज
सीरियल ‘अनुपमा’ में देखने को मिलता है कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज डिप्रेशन में जाता जा रहा है । वो अपनी काम से तक फोकस हटा लेता है और सिर्फ छोटी के ही दिन भर याद करता है साथ ही उसकी फोटो के देख कॉल कर इंतज़ार करता है
2. अनुपमा को नजरअंदाज करेगा अनुज
शो में एक इमोशनल ट्रैक की शुरुवात होती है जहा अनुज का दिमाग काम करना बंद करदेता है इस वजह से किचन में आग लग जाती है, लेकिन अनुपमा वक्त पर आकर उसे संभाल लेती है। अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश भी करती है, लेकिन वह उस से बात ही नहीं करता
3. छोटी अनु का आएगा वीडियो कॉल
कुछ समय बाद छोटी का वीडियो कॉल आता है जब अनुज के चेहरे पर थोड़ी खुशी देखने को मिलती है लेकिन उसके बाद फिरसे वो उदास हो जाता है अनुज की हालत देखकर अनुपमा कहती है, “ऐसे में तो अनुज डिप्रेशन में चले जाएंगे।”
4.अनुज के बिना नहीं रह पाएगी छोटी अनु
शो में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा से अलग होने के बाद छोटी अनु बिलकुल भी खुश नहीं रहती है। वह सबकी तस्वीरें देखती है और रोने लगती है। जहा माया कहती है कि अगर छोटी अनु वापस कपाडिया हाउस जाना चाहती है तो वह उसे भेज देगी।
माया मानेगी अपनी हार : अब देखना दिलचसप होगा की छोटी अनु वापस अपने पिता के पास कैसे आती है हालांकि मीडिया रिपोर्ट में ये सामने आ रहा की दिन प्रतिदिन छोटी अनु अपने मम्मी पापा के याद कर के अकेले में रोयेगी और माया से अब ये देखा नहीं जाएगा वो बहुत कोशिश करेगी की छोटी उसके साथ खुश रहे लेकिन छोटी अनु बार बार अनुज के पास जाने की बात करेगी
5.अनुज को वापस मिलेगी उसकी प्यारी बेटी
अंतिम में माया अपनी बेटी की खुशी के लिए उसको वापस कपाडिया हाउस लेकर आजायेगी और बोलेगी की उसने जो कुछ भी किया उसके लिए वो शर्मिंदा है साथ ही अनुज अनुपमा के सामने माफ़ी मांगेगी ,
छोटी अनु के दिमाग में गलत भरने के लिए अनुपमा माया के जमकर सुनाएगी लेकिन अनुज अपनी बेटी के वापस आने से बहुत खुश हो जाएगा।