सबके सामने आया वनराज और बरखा का असली चेहरा : समर डिंपल की जोरदार शादी करवाएगी माया !

मुंबई : टीवी का सबसे हिट शो “अनुपमा” में इनदिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा कहानी में एक बड़ा टर्न आता हुआ नज़र आ रहा जिस के बाद सीरियल और भी दिलचस्प होने वाला है 

आपको बता दे की कहानी में फ़िलहाल समर और डिंपल की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है जहा अनुज और अनुपमा दोनों वापस से एक होगए है , उनको साथ देख कुछ लोगो के होश उड़े हुए है. 

सबके सामने आया वनराज और बरखा का असली चेहरा : सीरियल की शुरुवात में ही देखने को मिलेगा कि बरखा के मुँह से यह बात निकल जाती है की अनुपमा को अब पता चल गया है कि माया की उस दिन तबीयत खराब थी।

बरखा की ये बात सुन अनुज और अनुपमा दांग रह जाते है और वो उससे सवाल करते है की उसको ये कैसे पताऔर आगे  अनुज बोलता है की आपको अगर पता था तो आपने किसी को बताया क्यों नहीं। जल्दबाज़ी में बरखा वनराज का नाम भी ले लेती है कि उसे भी सबकुछ पता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

वनराज पर गुस्सा करेगी अनुपमा : इस के बाद अनुपमा वनराज पर जमकर गुस्सा करती है और उससे पूछती है कि आपने क्यों नहीं बताया कि अनुज इस वजह से नहीं आ ये थे उस वक़्त वो ये भी बोलती है की उल्टा आप तो इस मौके का गलत फायदा उठाने में लगे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहेगी माया
शो में एक बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है जहा माया अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए बोलती है। इस पर अनुज उसको पलट कर  जबरदस्त जवाब देता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

“वो जान दे सकता है लेकिन अनुपमा को तलाक नहीं , और वो माया को वार्निंग भी देता है की अब वो फिरसे ऐसा कुछ न बोले वरना ठीक नहीं होगा “.अनुज का यह रूप देख माया डर जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

अनुपमा की सबसे अच्छी दोस्त बनेगी बा : शो में एक पॉजिटिव ट्रैक यह देखने को मिलता है की अनुपमा और बा दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त बनती है जहा बा अनुपमा को अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

समर डिंपल की जोरदार शादी करवाएगी माया : कपाडिया हाउस में शादी की तयारी के बेच माया बोलती है की वो इन दोनों की शानदार शादी करवाएगी इस पर बरखा उसको यह नाटक बंद करने के लिए बोलेगी,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

लेकिन वो कहती है की उसको अनुपमा से प्रॉब्लम है और समर – डिंपल से नहीं इसलिए वो उनकी जोरदार शादी करवाएगी. अब देखना दिलचस्प है की कहानी किस और टर्न लेती है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupa_maa2023)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter