मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “अनुपमा” में इनदिनों गजब का ड्रामा देखने को मिल चल रहा है।जहा सीरियल की कहानी के सस्पेंस को देख दर्शक बेहद ही उत्सुक है उनको अब शो में फिरसे सब ठीक होता नज़र आ रहा है
अपने अब तक देखा की कैसे माया अनुज और अनुपमा के बेच दूरियां बनाने की लाख कोशिश कर रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अनुज अपनी अनुपमा से बात करने वाला ही होता है लेकिन वह माया आ जाती है।
माया करेगी पैनिक अटैक का ड्रामा : माया अनुज से कहती हैं कि आप यहां क्या कर रहे हैं। माया एक पैनिक अटैक का ड्रामा भी करती है और बोलती है की आप मेरे साथ बहार चलिये मेरी तबियत ख़राब हो रही है।
छोटी अनु की बात मानेगा अनुज : अनुज भी माया के लिए बहार आजाता है और उसको इस तरह से देखभाल करते हुए देख अनुपमा को फिरसे बुरा लगता है। वनराज अनुज से कहता है कि तुम्हें माया को कपाड़िया हाउस लेकर जाना चाहिए और इस पर छोटी अनु भी बोलती है की पापा अबसे हम अपने घर में रहेंगे।फिर अनुज छोटी की बात मान लेता है.
शाह हाउस में नहीं रुकेगी अनुपमा : वही बा और वनराज अनुपमा को शाह हाउस रुकने के लिए बोलते है क्योकि समर और डिंपी की शादी की तैयारियां उसके बिना पूरी नहीं हो सकती। अनुपमा शाह परिवार में रुकने से मना कर देती है। वो कहती हैं मैं अपने घर जाऊंगी।
वापस कपाडिया हाउस में आया अनुज : कुछ समय के बाद अनुज माया और छोटी के साथ कपाड़िया हाउस पहुंचता है। लेकिन अनुज को वहा हर जगह हर चीज़ में सिर्फ अनुपमा ही दिखाई देती है। अनुज अनुपमा को बहुत याद करता है साथ ही वो यह तय करता है की अब वो अनुपमा को सब सच बता देगा।
जल्द सभालेगा पूरा एम्पायर : शो में आगे देखने को मिलता है की अनुज कपाड़िया हाउस आते ही अपने बिजनेस के बारे में जानना चाहेगा। अनुज अंकुश बरखा और अधिक से अकाउंट दिखाने के लिए कहता है। इस बात को सुन बरखा के होश ही उड़ जाते है , बरखा इस बात को टालती हुए नजर आती है.
शो में आने वाला है ये महा ट्विस्ट : लेकिन अब आगे देखने को मिलेगा की अंकुश और पाखी आकर अनुज को सारा सच बता देंगे। वो अनुज को बताएगी कि हमारी कंपनी को बिजनेस में बहुत ज्यादा लॉस हुआ है और यह सब बरका की वजह से ही हुआ है। पाखी की इस हरकत पर अधिक के संग उसका रिश्ता भी कमजोर हो जाएगा।
बरखा को लात मार कर घर से बहार करेगी माया : अब शो में एक हाई वोल्टेज ड्रामा यह भी देखने को मिलेगा की माया कपाडिया हाउस में हमेशा के लिए रहने को तैयार हो जाती है और वो अपनी दोस्त बरका को धोखा देने वाली है जहा आने वाले एपिसोड में वो उसको घर के बहार का रास्ता देखा देगी.
अनुज ने बताई अनुपमा को सारी सच्चाई : शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा एक बाजार में अनुज से मिलती है और पूछती है कि उसकी बात उस दिन अधूरी रह गई थी।
तब अनुज उसको सारा सच बता देता है कि वो जब मुंबई से आ रहा था तब माया ने किस तरह उसको ब्लैकमेल किया ,अनुज की बात सुन अनुपमा उसको गले लगा लेती है.