Datia News : दतिया। पत्रकारिता देश का चौथा प्रमुख स्तंभ है, जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए। समाज की सेवा एवं कठिन परिस्थितियों में हम सभी का हौंसला बढ़ाए रखने के लिए मीडिया का खास महत्व है। जिसके लिए सारा मीडिया जगत धन्यवाद का पात्र है।
यह विचार श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशंस दतिया में मीडिया समूह-मीडिया कर्मी सम्मान समारोह के दौरान मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहाकि मीडिया कर्मियों के सहयोग से संस्थान सफलता की ओर बढ़ा है। हर कार्य में मीडिया के बंधु हमारा सहयोग करते है। मीडिया का सम्मान करते हुए हम गौरान्वित महसूस कर रहे है।
सेमिनार हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल ने महाविद्यालय के सभी प्राचार्यों के साथ मां सरस्वती के पूजन से किया।
इस मौके पर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति महाविद्यालय के बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र राज खरे द्वारा दी गई। तत्पश्चात संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी अग्रवाल ने पत्रकारिता जगत से जुड़े सभी पत्रकारों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
मंच का संचालन महाविद्यालय के एक्जीक्यूटिव काउंसलर कुषाग्र रावत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन अकेडमिक डा.जमील दाऊद, इंजीनियरिंग प्राचार्य डा. अंकित श्रीवास्तव, फार्मेसी प्राचार्य डा. विवेक गुप्ता, मेनेजमेंट प्राचार्य
प्रो. हर्षित चौहान, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. सुरेश रावल, मीडिया प्रभारी सुनील यादव, फैजान अहमद, अवधेश गुप्ता, समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।