Datia News : दतिया। शुक्रवार को मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.दिनेश उदैनिया ने नवीन ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओपीड़ी में पदस्थ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अटेंडर्स से उनका परिचय लिया और उनके काम में आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा।
डीन डॉ.उदैनिया ने मरीजों से भी पूछा कि उन्हें कितने समय में चिकित्सक ने देखा, चिकित्सक मिलते हैं या नहीं, कोई आपसे अस्पताल में पैसे तो नहीं मांगता या किसी भी प्रकार की दवा बाजार से तो नहीं मंगाई जा रही। सभी मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इस दौरान डीन डॉ.दिनेश उदैनिया ने चिकित्सकों को अपना काम ईमानदारी से करने को कहा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से मरीज और सरकार की हमसे उम्मीदें ज्यादा हैं और हमें उम्मीदों पर खरा उतरना है। हमारा कर्तव्य मरीजों को बेहतर और नवीन इलाज प्रदान करना है और उन्हें इस प्रकार की सेवा देना है जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो। चिकित्सकों से उन्होंने कहाकि अपना व्यवहार मरीजों और उनके स्वजनों से मधुर रखें।
साथ ही सभी चिकित्सकों से समय पर आने की बात भी कही। ताकि किसी भी मरीज को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ.अर्जुन सिंह, सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.सचिन यादव एवं डॉ.हेमंत कुमार जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
दतिया मेडीकल कालेज में शुरु हुई टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी : मेडिकल कालेज दतिया के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। इसमें विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डा. त्रिभुवन सिंह गौर एवं उनकी टीम द्वारा दतिया निवासी ग्यासी राम प्रजापति के दाहिने घुटने की टोटल नी रिप्लेसमेंट (शल्य क्रिया द्वारा पूर्ण घुटने को बदलना) सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। घुटना बदलने जैसी बड़ी सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत पूर्णतः निशुल्क की गई। यह सुविधा अंचल की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है।
उल्लेखनीय है कि डीन डॉ. दिनेश उदैनिया के पदग्रहण करने के पश्चात् उनके सतत प्रयासों से हड्डी रोग विभाग के लिए आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इंप्लांट की व्यवस्था कराई गई। उसीका सकारात्मक परिणाम है कि मेडिकल कॉलेज में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट जैसी बड़ी सर्जरी भी पूर्णतः निशुल्क हो रही हैं। जिसे डॉ. उदैनियाा द्वारा जिले की जनता के लिए वरदान बताया है।
सर्जरी के पश्चात मरीज स्वस्थ हैं एवं रिकवरी कर रहे हैं। उपरोक्त सर्जरी में डॉ.गौर के साथ डॉ.मनीष वर्मा सहायक प्राध्यापक, डॉ.शिवांग यादव, डॉ.विपुल अग्रवाल, डॉ. सौरभ चौधरी, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.प्रतिमा सिंह व स्टाफ पूनम, चांदनी एवं सोनू बाल्मीकि शामिल रहे।