मेडीकल कालेज आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लगाएगा स्वास्थ्य शिविर : डीन डॉ.उदैनिया ने दिए निर्देश

Datia News : दतिया । मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने मेडिकल कॉलेज दतिया को सामाजिक कार्य के तहत आसपास के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मरीजों का निशुल्क इलाज करने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस आशय का पत्र शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है।

इस निर्देश पर मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ.दिनेश उदैनिया ने सामुदायिक आयुर्विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.प्रदीप शुक्ल को निर्देशित किया है कि आसपास के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों को पहचान कर वहां स्वास्थ्य शिविर लगाएं। इस निर्देश पर ग्राम नींवरी, ललऊआ, परासरी, सरसई और बरगांय में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निश्चय किया गया।

इसी क्रम में गत 22 सितंबर को ललऊआ में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें करीब 155 मरीज जिनमें 90 पुरुष तथा 75 महिला मरीजों को स्वास्थ्य उपचार दिया गया। इस शिविर में बच्चों, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।

Banner Ad

शिविर में सामुदायिक आयुर्विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रदीप शुक्ल, डॉ.संजीव शर्मा, डॉ.घनश्याम अहिरवार, समन्वयक डॉ.सचिन सिंह यादव ने मौजूद रहकर सेवाएं दी। मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ.हरेंद्र सिंह जादौन, सर्जरी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ.श्रीराम कौरव, डॉ.रजनी एवं डॉ.शिवानी गुप्ता ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हेमंत जैन ने बताया कि शिविर में दवाई और वाहन व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरबी कुरेले के माध्यम से कराई गई। इस दौरान एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी ने शिविर में योगदान दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter