स्टार्टअप20 की प्रारंभिक बैठक : एनआईओओ द्वारा चिकित्सा नवाचारों प्रदर्शन

नई दिल्ली  : भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप20 सहभागिता समूह की प्रारंभिक बैठक के दौरान नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (एनआईओओ) ने भारतीय नौसेना अधिकारियों के चिकित्सा नवाचारों का प्रदर्शन किया। ऑक्सीजन पुनर्चक्रण प्रणाली (ओआरएस), ‘आद्यंत’; कम लागत वाले डिजिटल स्टेथोस्कोप, ‘स्पंदन’ और स्मार्ट पोर्टेबल नेब्युलाइज़र, ‘नेबिरो’ सहित विभिन्न चिकित्सा नवाचारों को दिखाया गया।

जी20 देशों के प्रतिनिधियों, जी20 शेरपा श्री अमिताभ कांत और नीति आयोग के सीईओ  परमेश्वरन अय्यर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नौसेना अधिकारियों के साथ बातचीत की और “भारतीय नौसेना – राष्ट्र निर्माण की दिशा में नवाचार” थीम के तहत भारतीय नौसेना द्वारा किए जा रहे अभिनव कार्यों की प्रशंसा की।

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत यह दो दिवसीय कार्यक्रम 28-29 जनवरी, 23 को हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। स्टार्टअप20 चाहता है कि स्टार्ट-अप का समर्थन करने तथा स्टार्ट-अप, कॉर्पोरेट जगत, निवेशकों, नवाचार एजेंसियों और इकोसिस्टम के अन्य प्रमुख हितधारकों के बीच तालमेल को सक्षम बनाने के लिए वैश्विक सहयोग स्थापित हो।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter