मेडीकल कॉलेज का चिकित्सकीय दल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर करेगा उपचार, डॉ.हेमंत जैन के साथ 5 सदस्यीय टीम होगी रवाना

Datia News : दतिया । दतिया मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर वहां लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए चिकित्सकों का दल तैयार किया गया है। दतिया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

वह अपने सहयोगी चिकित्सकों के साथ बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुंचकर वहां जिन लोगों को उपचार की आवश्यकता होगी, उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। डॉ. हेमंत जैन कोरोना काल में भी कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए आईसीयू में अपनी विशेष सेवाएं दे चुके हैं। उनके अनुभव का लाभ बाढ़ ग्रस्त गांवों को भी मिलेगा।

चिकित्सक दल में यह रहेंगे शामिल

Banner Ad

मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन के साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष अजमेरिया, प्रदर्शक डॉ. प्रदीप राठौर, प्रदर्शक डॉ. पीयूष डी स्वामी एवं स्टाफ नर्स के रूप में रमेश कुशवाहा एवं तरूण कुशवाहा का दल जाकर उपचार करेंगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों की टीम द्वारा दतिया के साथ-साथ अशोकनगर जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ितों काे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता डा.राजेश गौर ने बताया कि दतिया एवं अशोकनगर जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सकों के दो दल बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएंगे।

अशोकनगर के बाढ़ पीड़ितों क्षेत्रों में जाने वाले चिकित्सीय दल में सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम अहिरवार, प्रदर्शक डॉ. पुनीत अग्रवाल, स्टॉफ नर्स के रूप में हेमसिंह एवं विनोद यादव को शामिल किया गया है।

दतिया जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए चिकित्सक दल एवं पैरामेडीकल स्टॉफ द्वारा बड़ौनी क्षेत्र में जाकर मरीजों को दवा एवं अन्य उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter