जनपद की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार : अध्यक्ष ने प्रोसेडिंग में लिखा अधिकारी कर्मचारी नहीं देते सम्मान

Datia news : दतिया । अधिकारियों के न पहुंचने से सेवढ़ा जनपद की सामान्य सभा की बैठक में हंगामा मच गया। विभाग प्रमुखों की इस लापरवाही पर जनपद सदस्य भड़क गए और सभा का बहिष्कार कर उठकर चले गए। इस मामले में जनपद अध्यक्ष ने भी खुद के दलित महिला होने के कारण अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उन्हें सम्मान न देने और नाफरमानी करने का आरोप भी लगाया है।

शुक्रवार को सेवढ़ा जनपद पंचायत की बुलाई गई सामान्य सभा की बैठक में संबंधित अधिकारियों के न पहुंचने से नाराज सदस्यों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ सभा का बहिष्कार किया।

जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार करने के लिए सभी 25 जनपद सदस्य एकराय होकर सभा स्थल से बाहर निकल आए। इस दौरान अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई पुस्तिका में लिखा गया कि हम सभी जनपद सदस्य, अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ सभा का बहिष्कार करते हैं। सभा में 18 के मुकाबले सिर्फ नौ विभागों की ओर से अधिकारी पहुंचे। उनमें भी तीन कर्मचारी बतौर प्रतिनिधि शामिल हुए। यह सामान्य सभा की गरिमा और शासन की मंशा के खिलाफ है।

Banner Ad

पहले भी अधिकारी नहीं पहुंचे थे बैठक में : शुक्रवार को जनपद स्तरीय सामान्य सभा की छठवीं बैठक आहूत की गई थी। पूर्व की बैठकों में सभी 18 विभागों के प्रमुखों के न आने से सदस्य नाराज चल रहे थे। शुक्रवार दोपहर दो बजे जैसे ही अध्यक्ष रविता रूस्तम जाटव ने बैठक की कार्रवाई प्रांरभ करवाई तो 18 विभागों में से केवल नौ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें से तीन विभागों की ओर से अधिकारी स्वयं नहीं आए।

इस बात का विरोध करते हुए जनपद उपाध्यक्ष ने कहाकि अधिकारी जनपद की सामान्य सभा को तबज्जो नहीं दे रहे। यह शासन की मंशा के खिलाफ है। उपाध्यक्ष बुधौलिया के कहने के बाद अध्यक्ष जाटव ने सदस्यों से राय लेने के बाद बैठक के बहिष्कार का निर्णय सुनाया। उन्होंने जनपद सीईओ जयदेव शर्मा से कहाकि हम सभी बैठक का बहिष्कार कर रहे है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter