Datia News : दतिया। आपसी कहासुनी के बाद गांव के कुछ दबंगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित भाग निकले। उक्त विवाद डीपी से सीधे तार डालने को लेकर हुआ। घटना इंदरगढ़ तहसील के लांच थाना क्षेत्र के ग्राम खैरोनाघाट की है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी करु केवट पुत्र परमानंद ने लांच थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें चार आरोपितों को नामजद कराया है। फरियादी के मुताबिक इस घटना में उसकी पत्नी क्रांति, चचेरा भाई लक्ष्मीनारायण और भाभी मनीषा को आरोपितों ने बेरहमी से पीटा। जो इस हमले में गंभीर घायल हुए हैं।
वहीं पुलिस ने बताया कि हमले में घायल हुए केवट समाज के पीड़ित महिला, पुरुष मंगलवार को देर शाम अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे। तभी गांव के ही आरोपित लखन व्यास, गोटीराम तिवारी, सुमित तिवारी, संदीप तिवारी वहां ट्रैक्टर पर सवार होकर आ पहुंचे।
उक्त लोगों ने आपसी कहासुनी के दौरान एकराय होकर फसल काट रहे करू केवट, लक्ष्मीनारायण केवट, क्रांति केवट एवं मनीषा केवट की लाठी डंडों से गंभीर मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपित भाग निकले।
डीपी से तार जोड़ने का था विवाद : इस घटना को लेकर दतिया एएसपी एसपी कमल मौर्य ने बताया कि गांव खैरोनाघाट में रहने वाले करु केवट और उसके परिवार के सदस्य पर पड़ोसी गोटीराम, सुमित तिवारी, संदीप तिवारी और लखन व्यास ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा है।
उन्होंने घटना का कारण बताते हुए जानकारी दी कि गोटीराम तिवारी के घर के सामने बिजली की डीपी लगी हुई है। केवट परिवार लोग के यहां बिजली चली जाने के बाद डीपी से तार डाल रहे थे।
जिसको लेकर गोटीराम तिवारी ने जब मना किया तो इनके बीच कहासुनी हो गई। इसी विवाद को लेकर उक्त लोगाें ने मिलकर केवट परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।