मेडीकल कॉलेज के सहअधीक्षक डॉ.जैन से अभद्रता के विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन : आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की हुई मांग

Datia News : दतिया । मेडीकल कॉलेज के सहअधीक्षक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ.हेमंत जैन के साथ शासकीय कार्य के दौरान गत 3 सितंबर को हुई अभद्रता के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमन सिंह राठौड को ज्ञापन सौंपकर सभी आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर डा.हेमंत जैन को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक राठौड़ ने दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन साैंपने वालों में आईएमए अध्यक्ष डॉ.श्वेता यादव, सचिव डॉ. के.एम. वरुण, डॉ.पुनीत अग्रवाल संयुक्त सचिव सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराते डा.हेमंत जैन, अधीक्षक अर्जुन सिंह एवं डा.सचिन

गौरतलब है कि जिला अस्पताल स्थित मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक कार्यालय में हाइट्स कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड वाय ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर शनिवार को उत्पात मचा दिया था। इस दौरान गार्ड प्रहलाद भटनागर एवं उसके पुत्र उज्जवल भटनागर ने पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ अधीक्षक कार्यालय में आकर वहां शासकीय कार्य कर रहे सह-अधीक्षक डॉ.हेमंत जैन के साथ गाली गालौच कर झूमा झटकी कर दी और जान से मारने की धमकी दी। शासकीय कार्य में बाधा और अभद्रता को लेकर मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक डा.अर्जुन सिंह, डाॅ.सचिन यादव ने डॉ.हेमंत जैन के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

Banner Ad

डा.जैन ने भी मांगी थी पुलिस सुरक्षा : कोतवाली टीआई को दिए गए शिकायती आवेदन में डा.हेमंत जैन ने स्पष्ट उल्लेख किया था कि उक्त लोग बदमाश किस्म के हैं, साथ ही इन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिला है। ऐसे में उन्हें आरोपितों से जान का खतरा है। जिसे देखते हुए उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। वहीं इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा तथा अस्पताल में उत्पात करने व शासकीय सेवक से अभद्रता के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter