21 लाख युवाओं को मिला रोजगार, देवास को मिली 237 करोड़ की जल योजना की सौगात : CM डॉ. मोहन यादव ने किया 87 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है और शीघ्र ही दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को देवास जिले के बागली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।


देवास जिले को मिली विकास की सौगातें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बागली में 237 करोड़ रुपये की लागत से बनी नेमावर समूह जलप्रदाय योजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन कर विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाओं की सौगात दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ करते हुए युवाओं को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए। इसके अलावा, उन्होंने 87 करोड़ रुपये की लागत के 62 विकास कार्यों का लोकार्पण और 18 कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।


21 लाख युवाओं को मिला रोजगार का अवसर : मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से 1 लाख से अधिक सरकारी पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा, अब तक 21 लाख युवाओं को अशासकीय रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर युवा को रोजगार से जोड़ना और आत्मनिर्भर बनाना है।


किसानों को 24 करोड़ की सहायता राशि का वितरण :  मुख्यमंत्री ने देवास जिले के 50 हजार से अधिक किसानों को सोयाबीन फसल क्षति की भरपाई के लिए 24 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से खातों में अंतरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भावांतर योजना के माध्यम से सोयाबीन का मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।


गौशाला और सड़क निर्माण की नई घोषणाएं : डॉ. यादव ने घोषणा की कि सोनकच्छ क्षेत्र में 50 हजार क्षमता की गौशाला की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए सरकार 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। साथ ही उन्होंने फतेहगढ़ घाट निर्माण, बागली से जटाशंकर तक 17 किमी सड़क निर्माण और दो जनजातीय बालक छात्रावासों के निर्माण की भी घोषणा की।


स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान : मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला दीपावली पर्व हमें आत्मनिर्भर भारत की भावना को और सशक्त करने का अवसर देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पाद खरीदें, देशी दिये जलाएं, और स्थानीय कारीगरों को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि “सच्चे अर्थों में रामराज्य तब ही आएगा, जब समाज के सबसे छोटे व्यक्ति के घर में भी उजाला होगा।”


भव्य स्वागत और सिंहस्थ 2028 की तैयारियाँ : मुख्यमंत्री का बागली आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ 2028 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होगा और सरकार इसकी भव्यता बढ़ाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रही है।


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति : इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मुरली भंवरा, आशीष शर्मा, राजेश सोनकर, मनोज चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter