Datia news : दतिया। अज्ञात बदमाशों ने एक मेडीकल स्टोर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने स्टोर संचालक की डंडों से जमकर धुनाई कर डाली। जान संकट में पड़ते देख मेडीकल संचालक ने दौड़ लगा दी और वहां सामने बने घर में छुपकर जान बचाई। इतने पर भी बदमाश नहीं मानें और कट्टे से हवाई फायरिंग करते हुए, वहां से भाग निकले।
पीड़ित की रिपोर्ट पर बसई थाने में मामला दर्ज कर दहशत फैलाने व हमला करने वाले आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है। यह पूरी घटना मेडीकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसके फुटेज पुलिस को जांच के लिए दे दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बसई रामलीला मैदान में अर्चना मेडीकल के संचालक कमलसिंह राजपूत पुत्र भैयालाल राजपूत हर रोज की तरह अपने मेडीकल स्टोर पर बैठे हुए थे। तभी रात लगभग नौ बजे चार बाइक सवार बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधकर आए और उनके मेडीकल में अंदर जबरन घुस गए।
इस दौरान एक बदमाश बाहर खड़ा रहा, जबकि तीन बदमाशों ने बिना कुछ कहे सीधे मेडीकल संचालक पर लाठी डंडे बरसाना शुरु कर दिए। इस मारपीट में मेडीकल संचालक गंभीर रुप से घायल हो गया।
जान आफत में देख उसने दुकान छोड़कर दौड़ लगा दी और सामने बने एक घर में घुसकर खुद को सुरक्षित किया। उसके बाद बदमाश कट्टे से फायरिंग करते हुए वहां भाग से निकले।
सीसीटीवी में घटना हुई कैद : बदमाशों द्वारा किए हमले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को पीड़ित ने दिया है। घटना को लेकर बसई पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां थाना प्रभारी ने छानबीन की।
इस दौरान मौजूद लोगों का कहना था कि मेडीकल स्टोर के बाहर भी अगर सीसीटीवी कैमरे होते तो बदमाशों किस ओर भागे आदि के बारे में जानकारी मिलना आसान हो जाती। लेकिन बसई ग्राम पंचायत में लाखों रुपये के लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वर्तमान में बंद पड़े हैं।


