भरे बाजार में बदमाशों ने चलाई गोलियां : दहशत में आए दुकानदार जान बचाते नजर आए, बाइक पर सवार होकर भागे आरोपित

Datia news : दतिया। गांधी रोड स्थित बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना दुकान पर पहुंचकर कट्टे से फायरिंग कर दी। भरे बाजार में गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार सकते में आ गए। रोड के दोनों ओर बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की। जिसके कारण दुकानों पर मौजूद लोग अपनी जान बचाते नजर आए। घटना के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी। करीब पांच राउंड फायरिंग में दो गोलियों आमने सामने बनी दुकानों के काउंटर में जा धसीं। गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग उस ओर दौड़े तो बदमाश बाइकों पर सवार होकर भाग निकले। जिनका एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। मामला एक माह पहले हुए विवाद से जुड़ा बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार गांधी रोड बाजार स्थित पुराने एसबीआई बैंक के पास शिव पटेरिया की किराना दुकान पर दोपहर के समय दो बाइकों पर सवार होकर आरोपित प्रज्जवल चौहान, कृष्णा दुबे, हर्ष उर्फ लाला यादव और एक अन्य वहां पहुुंचे। उक्त लोगों ने दुकानदार शिव को गालियां दीं।

जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी मारपीट कर दी। इस दौरान दुकान पर हंगामा होता देख आसपास के दुकानदार बीच बचाव के लिए दौड़े तो बदमाशों ने कट्टा निकालकर फायरिंग शुरु कर दी।

जिससे कुछ देर के लिए बाजार में दहशत फैल गई। आसपास के लोग अपनी जान बचाते नजर आए। बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की। जिसमें एक गोली शिव पटेरिया की दुकान के काउंटर में जा धसी, वहीं दूसरी गोली इसी दुकान के सामने बनी जनरल स्टोर की दुकान के काउंटर में लगी। जिससे उसका कांच टूट गया।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश : घटना के बाद बदमाश बाइकों पर सवार होकर गली की ओर भाग निकले। उक्त बदमाशों के भागने का सीसीटीवी फुटेज गली में लगे कैमरे से मिला है। जिसके आधार पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

एक माह पहले दुकानदार से हुआ था विवाद : वहीं घटना के संबंध में दुकानदार शिव पटेरिया ने कोतवाली पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले प्रज्जवल चौहान और कृष्णा दुबे से उसका विवाद हुआ था।

जिसके बाद से उक्त लोग उससे रंजिश माने बैठे थे। कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुकानदार की रिपोर्ट पर चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter