Datia News : दतिया । हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों ने जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान सेवढ़ा एसडीओपी व इंदरगढ़ टीआई पर ही गोलियां चला दीं। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की। लेकिन पुलिस उनके पीछे लग गई। जिसके चलते दोनों ओर से फायरिंग हुई।
इस भागमभाग में बदमाशों की बाइक एक पत्थर से टकराकर गिर पड़ी। इस बीच पुलिस की एक गोली आरोपित बंटी कुशवाह के पैर को चीरते हुए निकल गई। उसके गिरते ही दूसरे साथी ने भी हाथ खड़े कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जिसके बाद दोनों आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए। उक्त दोनों आरोपितों की गत नौ जून को इंदरगढ़ में हुए दवा कारोबारी की हत्या के सिलसिले में पुलिस को तलाश थी।

वहीं तीसरे फरार आरोपित नंदू कुशवाह को पुलिस ने दतिया में ग्वालियर झांसी हाइवे स्थित माल के पास पकड़ा है। इस तरह पुलिस ने घटना के सभी पांच आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

दो आरोपित ब्रजेश प्रजापति एवं दीपक कुशवाह को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपिताें में एक बाल अपचारी भी शामिल बताया जाता है।
हत्याकांड के फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को पुलिस काे शार्ट एनकाउंटर रतनगढ़ माता मंदिर के नीचे खमरोली रोड पर जंगल से सटे इलाके में करना पड़ा।दोनों ही आरोपित बाइक से रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस से उनका सामना हो गया।
इस बीच बदमाशों ने सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेशपुरी गोस्वामी व इंदरगढ़ टीआई उपेंद्र दुबे पर गोली चला दी। गोली दोनों अधिकारियों के कनपटी के पास से होकर निकल गई। जिससे दोनों बाल-बाल बच गए। इसके जबाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। जिसमें एक गोली बंटी कुशवाह के घुटने में जा लगी और वह चिल्लाते हुए गिर पड़ा।
गोली बंटी कुशवाह के बाएं पैर के घुटने में लगी होने से पुलिस ने मदद कर उसे उठाया और सेवढ़ा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। वहीं एसपी वीरेंद्र मिश्रा भी सेवढ़ा अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल आरोपित बंटी की स्थिति को देखा।
सेवढ़ा एसडीओपी गोस्वामी ने बताया कि इंदरगढ़ में दवा कारोबारी हत्या करने के बाद आरोपित बंटी कुशवाह और बाल अपचारी मौके से फरार होकर ग्वालियर की ओर भाग गए थे।पुलिस द्वारा लगातार इनकी तलाशी की जा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि यह दोनों आरोपित ग्वालियर बेहट रनगवां के रास्ते रतनगढ़ माता के जंगल में पनाह लेने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रतनगढ़ माता मंदिर के आसपास पुलिस टीम बनाकर खोजबीन प्रारंभ कराई।
हाइवे पर पकड़ा गया पांचवां बदमाश : इधर हत्याकांड का पांचवां आरोपित नंदू कुशवाह भी बुधवार को ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित दतिया में ग्वालियर झांसी हाइवे पर भागने की फिराक में खड़ा है। वह वाहन का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर दविश दी तो नंदू ने वहां झाड़ियों में छुपने की कोशिश की लेकिन उसे पुलिस ने दबोच लिया। इस तरह दवा कारोबारी की हत्याकांड के सभी पांचों आरोपित मंगलवार और बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। उक्त सभी आरोपितों पर 30-30 हजार का इनाम भी घोषित था।