बदमाशों ने बीच सड़क पर की गोलीबारी : आपसी कहासुनी में हुई घटना में दो लोग हुए घायल

Datia news : दतिया । आपसी कहासुनी में कुछ लोगों ने बीच सड़क पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक ठेले वाले सहित मजदूर गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सिगरेट खरीदने के विवाद को लेकर हुई कहासुनी से नाराज युवकों ने वहां फायरिंग कर दी। जिससे एक मजदूर और ठेला लगाए खड़ा व्यक्ति घायल हो गया।

घटना के बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। इस मामले में घायलों की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटना शहर के उनाव रोड स्थित हमीरपुर तिराहे पर घटित हुई।

जानकारी के अनुसार कबाड़ गोदाम पर मजदूरी कर घर लौट रहे बेलमा उप्र निवासी मजदूर संजू कुशवाहा उनाव रोड हमीरपुर तिराहे पर सिगरेट खरीदने के लिए रुका। इसी दौरान तीन युवक भी वहां दुकान पर आ गए। जो दुकानदार से पहले सिगरेट खरीदने की जिद करने लगे।

Banner Ad

इस पर मजदूर संजू ने दुकानदार से कहाकि वह पहला आया है इसलिए उसे सिगरेट दे ताकि वह घर जा सके। इस बात पर उक्त युवक भड़क गए और उनकी मजदूर संजू के साथ बहस हो गई।

आपसी कहासुनी इतनी बढ़ी कि उन युवकों में से एक ने कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी गोली मजदूरी संजू के जा लगी। वहीं कुछ दूरी पर अंडे का ठेले लगाए खड़े लक्ष्मण प्रजापति को भी कुछ छर्रे लग गए।

दोनों के घायल होने पर जब शोर शराबा मचा तो आरोपित मौके से भाग खड़े हुए। दोनों घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

इस मामले में तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान करने के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter