मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो की कहानी नए मोड़ से गुजर रही है। शो में आ रहे नए टर्न और टि्वस्ट के कारण वह टीआरपी की दौड़ में भी शामिल हो गया है। इधर साईं का नया संघर्ष शुरू हो गया है। वह किसी न किसी तरह अपनी डॉक्टरी की इंर्टनशिप पूरी करना चाहती है। लेकिन भवानी है कि उसने साईं के पैरों में अपनी शर्त की बेड़ियां डाल रखी हैं।
साईं इस बारे में सोचकर काफी परेशान है। इधर विराट भी भवानी को मनाने के लिए नया तरीका आजमाने की कोशिश में है। लेकिन भवानी साईं के सामने मीठा बोलकर उस पर बोझ डालने की फिराक में हैं।

पाखी भी भवानी के बदले हुए रुख से बेहद हैरान है। वह भवानी से इस बारे में पूछ भी चुकी है। जिस पर भवानी ने उसे संतुष्ट कर दिया कि वह साईं को लेकर वहीं चाल चल रही है जो कभी उसने समझाई थी।

पाखी किसी न किसी तरह विराट और साईं के बीच एक बार फिर रिश्तों में खाई खोदना चाहती है। ताकि वह विराट के करीब आ सके। उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से सम्राट ने उसका साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है।
साईं के अरमानों पर फिरा पानी : एमबीबीएस के एग्जाम में टाप करने के बाद साईं की खुशी का जहां ठिकाना नहीं है। वह उसे डर है कि आगे इंर्टनशिप वह कैसे पूरी कर पाएगी। वह इस मामले में भवानी से बात भी करती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इसे भी पढ़ें : साईं ने गाड़ दिए कामयाबी के झंड़े..! काकू की ये हरकत फेर देगी उसकी खुशियों पर पानी..?
लेकिन भवानी है कि उसे घर छोड़कर कहीं न जाने देने की बात पर अडिग है। भवानी साईं को समझाती है कि वह अपने दिमाग से डाक्टरी करने का विचार निकाल दें। भवानी की यह बातें साईं के अरमानों पर पानी फेरने वाली है।
विराट से मदद की है आस : साईं को अपनी डाक्टरी के मामले में सिर्फ अब विराट से ही आस बची है। वह सोचती है कि विराट ने उससे वादा किया था कि वह उसे डाक्टर बनाने के लिए पूरी दम लगा देगा।
इसके लिए वह भवानी को भी मना लेगा। लेकिन अब कहीं से भी साईं को फिलहाल उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उसे लग रहा है कि डाक्टर बनने का उसके आबा का सपना कहीं टूट न जाएं।
भवानी बढ़ा देगी साईं पर काम का बोझ : इधर भवानी भी अपनी मीठी जुबान से साईं को घेरना चाहती है। वह किसी भी समय साईं को खाली बैठा हुआ नहीं देख सकती है। इसलिए उन्होंने धीरे-धीरे करके साईं पर जिम्मेदारी डालना शुरू कर दी है। ताकि वह अपनी डाक्टरी के बारे में कुछ सोच भी न पाएं। भवानी की यह हरकत साईं को परेशान किए हुए हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |