ओटीटी में कदम रखना चाहती हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम मिताली नाग, बताया कैसे मिला उन्हें पहला प्रोजेक्ट

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मिताली नाग ने शो में देवी के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है।

उनका मासूम से किरदार को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है। अब मिताली ने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर बात करते हुए बताया कि उन्हें अपना पहला प्रोजेक्ट कैसे मिला था।

ऐसे मिला मिताली को पहला शो
मिताली ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका सेलेक्शन उनकी डीपी देखकर हो गया था। उन्होंने कहा, ‘एक कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा मेरे बीबीएम डीपी को एक दोस्त के फोन पर देखने के बाद मुझे अफसर बिटिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। मैं छुट्टी मनाने के लिए घर जा रही था तब मैंने ऑडिशन की वीडियोग्राफी की और मेरा सेलेक्शन हो गया।

भविष्य में ऐसे रोल करना चाहती हैं मिताली
एक्ट्रेस ने फ्यूचर के अपने किरदारों पर बात करते हुए काह, ‘कॉमेडी एक ऐसी चीज है जो मैंने अभी तक नहीं की है। एक अभिनेता के तौर पर मैं एक कॉमेडी सीरीज करना चाहती हूं। रोमांस भी एक जॉनर है जो मुझे उत्साहित करता है।

वेब एक ऐसा मंच है जहां अभिनेताओं को शानदार कंटेंट पर काम करने और अपने टैलेंट को बड़े स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है। मैं ओटीटी में छलांग लगाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूँ।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

यह भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम मिताली नाग ने इस किरदार को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कही यह बात

देवी के किरदार पर ये है मिताली की राय
इससे पहले एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अपने किरदार को लेकर आगे कहा था कि, ‘मुझे देवी का किरदार निभाना पसंद है क्योंकि एक कलाकार के रूप में बहुत गुंजाइश है।

वह बच्चों जैसी और सबसे अच्छी हैं। हिस्सा यह है कि मैं अपनी इच्छानुसार एनिमेटेड या सूक्ष्म हो सकती हूं क्योंकि एक बच्चा कुछ भी कर सकता है और हो सकता है और यह सिर्फ उन पर प्यारा लगता है’।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter