Datia News : दतिया। बिजली कंपनी की कार्रवाई के विरोध में तहसील के सामने रविवार को भी बिजली कार्रवाई से पीड़ित लोग भूख हड़ताल पर डटे रहे। रविवार को इन आंदोलनकारियों से कांग्रेस जिलाध्यक्ष दतिया अशोक दांगी तथा विधायक के प्रतिनिधि के रूप में जीतू दांगी मिलने पहुंचे।
आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन समाधान का अपने-अपने स्तर पर आश्वासन दिया। इधर इस मामले में आंदोलन को दिशा दे रहे शैलू गुबरेले और केवल सिंह यादव का कहना था कि नेताओं का काम है आश्वासन देना। लेकिन भूख हड़ताल तभी समाप्त होगी जब बिजली कंपनी खुद लिखित में कार्रवाई निरस्त करेगी।
आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने आंदोलनकारियों से चर्चा कर पार्टी के सहयोग की बात सामने रखी। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि अभी भाजपा इस दिशा में प्रयासरत है। जब उनका प्रयास विफल हो जाएगा तो आपको भी मौका दिया जाएगा।
अपने वादे के मुताबिक रविवार को क्षेत्रीय विधायक रक्षा सिरोनिया को भी आंदोलनकारियों के बीच उपस्थित होना था। लेकिन भोपाल में किसी आवश्यक मीटिंग के चलते उनकी जगह प्रतिनिधि के रूप में जीतू दांगी आंदोलनकारियों से मिले। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए 11 अगस्त तक का समय मांगा है।
विधायक ने लिखा ऊर्जामंत्री को पत्र
भांडेर में चल रही भूख हड़ताल के बीच क्षेत्रीय विधायक रक्षा सिरोनिया ने ऊर्जा मंत्री को रविवार को पत्र भेजकर भांडेर नगर में 16 जुलाई को विजिलेंस टीम की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए इस कार्रवाई से पीड़ित लोगों का पक्ष रखते हुए कार्रवाई निरस्त करने तथा कार्रवाई दौरान शामिल कर्मचारियों पर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।