MLC चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने सपा प्रदेश अध्यक्ष काशी पहुंचे हैं। मंडुआडीह इलाके में प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के समर्थन में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उत्साह में भरे कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल को भूल कर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे। मंच पर बैठे पदाधिकारी भी बिना पूछे के दिखे।
पूरे प्रदेश में जंगलराज है, हत्या लूट, महिलाओं के साथ हिंसा चरम पर है
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि इस बार हम 11 सीट प्रदेश में जीत रहे हैं। पहले दो हमारे पास था। प्रदेश में हत्या, लूट और अन्य अपराध की घटनाओं को मीडिया जब लिखती है, तो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हो जाता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रही है। जो भी समूह हमारे साथ होगा उसका हम स्वागत करेंगे।
वाराणसी खंड में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही व बलिया जिला शामिल है। वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख सात हजार नौ व शिक्षक में 32 हजार 641 वेटर हैं। विधान परिषद की इन सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना और परिणामों का ऐलान किया जाएगा।