न हो ग्रामीणों को परेशानी,ससमय मिले योजनाओं का लाभ, करें सुनिश्चित : मनरेगा आयुक्त ने संचालित योजनाओं की समीक्षा की

रांची : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने विकास एवं कल्याण योजनाओं से संबंधित बैठक में योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। ग्रामीण विकास विभाग स्थित सभागार में आयोजित बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गति दे कर ससमय पूर्ण करवाने एवं ग्रामीणों के समस्या के निदान को लेकर को लेकर निर्देश दिए।

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने योजनाओं का लाभ कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे एवं संचालित योजनाएं ससमय पूर्ण हो इसको लेकर मंथन किया। मनरेगा आयुक्त ने रांची जिले के पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जनता के समस्या निदान एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही ताकि आमजन योजनाओं के लाभ से वंचित न हों।

मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में मनरेगा आयुक्त के द्वारा सभी बीडीओ ,परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से आमजनों के समस्या निदान को लेकर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित करने का निर्देश दिया गया l

Banner Ad

समीक्षाक्रम में मनरेगा आयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीएम आवास निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में योजनाऐं संचालित करने एवं रोजगार सृजन को लेकर निर्देशित किया गया। मनरेगा आयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं हो l सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ ससमय पूर्ण करें।*

विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
बैठक के दौरान सबसे पहले संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह द्वारा रांची जिला में चल रहे विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी। मनरेगा एक राजेश्वरी बी ने मनरेगा योजना की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए जिन पंचायतों में प्रगति धीमी है,

वहां आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वर्षा ऋतु के अनुकूल मनरेगा कार्यों को करने को कहा। बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना इत्यादि पर विशेष फोकस करने का निदेश उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का चयन करें और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को पूर्ण भी करायें।

मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का निदेश
बैठक के दौरान राजेश्वरी बी ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का भी निदेश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने को कहा।

मनरेगा आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं में प्रखंड विकास पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण रोल है। आप फ्री हैंड होकर काम करें, लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान दें लेकिन शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए, शिकायतें मिलने पर कार्रवाई होगी।

कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करना हमारी प्राथमिकता : मनरेगा आयुक्त
इसी क्रम में मनरेगा आयुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किये जा रहे सभी कार्यों का धरातल पर उचित अनुश्रवण/पर्यवेक्षण आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी एक्टिव साईट व मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया।

उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिए गए।
मौके पर संयुक्त सचिव ,ग्रामीण विकास विभाग अरुण कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त रांची विशाल सागर, परियोजना पदाधिकारी, समेत रांची जिला के सभी बीडीओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter