तेज धमाके के साथ मोबाइल बैटरी फटी, तीन बच्चे गंभीर घायल, घर में बैटरी से खेलते समय हुआ हादसा

Datia News : दतिया ।  बुधवार शाम मोबाइल की बैटरी अचानक फट जाने से तीन बच्चे घायल हो गए। बच्चे पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे। उसी समय यह हादसा घटित हुआ। परिजनों के मुताबिक बच्चों ने खेलते समय बैटरी में तार जोड़ दिए थे, जिसके बाद वह तेज गर्म हो गई और फट पड़ी।

बैटरी फटने से उसके टुकड़े तीनों बच्चों के शरीर में जा धसे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस तीनों बच्चों को लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची। बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार चिरई टोर िस्थत मुन्नी सेठ की तलैया के पास रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव का 11 वर्षीय बेटा सुमित घर में पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था।

Banner Ad

इसी दौरान उसके चचेरे भाई-बहिन गौरव खरे 7 वर्ष और रमन खरे 6 वर्ष भी वहां आ गए और सुमित के साथ खेलने लगे। इस बीच बच्चों ने खेल-खेल में बैटरी में तार जोड़ दिए। जिसके बाद बैटरी गर्म होकर तेज धमाके के साथ फट गई। इस हादसे में बैटरी के टुकड़े सुमित, गौरव व रमन के सिर, हाथ और मुंह में जा धसे। जिससे वह घायल हो गए।

घायल सुमित की मां अनीता के मुताबिक उनका बेटा टयूशन से पढ़कर घर लौटा था। उसके बाद वह पुरानी बैटरी से खेलने लगा। उसी दौरान यह हादसा घट गया।

बैटरी फटने की आवाज सुनकर घर के लाेग उस कमरे की ओर दौड़े जहां तीनों बच्चे खेल रहे थे। बच्चों को घायल देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में तुरंत 108 वाहन को सूचना दी गई।

जिसकी मदद से घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter