Datia news : दतिया। दतिया शहर के व्यस्तम सार्वजनिक स्थानों पर जल्दी ही सुलभ कांप्लेक्स बनकर तैयार होंगे। ताकि आमजन और बाहरी लोगों को सुविधा मिल सके।
दतिया में पीतांबरा पीठ पर वैसे भी शनिवार को हजारों की संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में वहां सुलभ कांप्लेक्स बन जाने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
नगर पालिका द्वारा 11 नए शौचालयों के निर्माण कार्य पर करीब दो करोड़ 25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। खास बात यह है कि इनमें से एक आधुनिक शौचालय पीतांबरा पीठ के समीप बनाया जाएगा, जिससे प्रतिदिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। रविवार को पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने इन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
नगर पालिका की योजना के तहत पांच सामुदायिक शौचालयों का निर्माण 75 लाख रुपये की लागत से करेगी। जबकि छह आधुनिक सुलभ कांप्लेक्स बनाने पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सभी नए शौचालयों में स्नानघर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को एक ही परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।
जानकारी के अनुसार सुलभ कांप्लेक्स झांसी चुंगी, सेवढ़ा चुंगी, भांडेर चुंगी, पीतांबरा मंदिर क्षेत्र, लाला का तालाब और सब्जी मंडी में बनाए जाएंगे।
प्रत्येक सुलभ कांप्लेक्स पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं अंधेरपुरा, खलकापुरा, रिछरा फाटक, ईरानी बस्ती और भांडेर रोड स्थित लोहपीटा बस्ती के पास सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे।
जिन पर करीब 15 लाख रुपये प्रति शौचालय की लागत आएगी। नगर पालिका का दावा है कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे कर लिए जाएंगे।


