Datia News : दतिया। दतिया िस्थत सब्जी मंडी का आधुनिकीकरण कर सब्जी विक्रेताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सब्जी मंड़ी के आधुनिकीकरण कार्य पर लगभग 50 लाख की राशि खर्च की जाएगी। यह घोषणा शुक्रवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा उनके सम्मान मंे आयोजित किए गए सम्मान समारोह के दौरान कही।
गृहमंत्री डा. मिश्रा ने कहाकि 40 लाख की लागत से मंडी में शेड, बाउंड्रीबाल, जाली, सीसी एवं चबूतरे का निर्माण कार्य होगा। वहीं 10 लाख की लागत का सर्वसुविधा युक्त आधुनिक सुलभ शौचालय का भी वहां निर्माण किया जाएगा। डा. मिश्रा ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि वह अपना पंजीयन अवश्य करा लें ताकि उनका बाजिब हक मिल सके।
गृहमंत्री ने निर्माण एजेंसी एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी का निर्माण इस तरह करें ताकि भविष्य में बहुमंजिला सब्जी मंडी का भी वहां निर्माण किया जा सके। गृहमंत्री ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य 20 जुलाई से शुरू होकर 6 माह में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
नए चबूतरों का होगा निर्माण
आधुनिक सब्जी मंडी योजना के तहत चबूतराें का पुनः निर्माण कर उन पर शेड लगाए जाएंगे। वर्तमान सब्जी मंडी की बाउंड्री को दो फीट ऊंचा कर जाली लगाई जाएगी। सब्जी विक्रेताआंे को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिए फ्रीजर की व्यवस्था की जाएगी। मंडी प्रांगण में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाईट भी लगाई जाएगी तथा आधुनिक शौचालय का निर्माण होगा। इस दौरान सब्जी विक्रेता संघ की ओर से गृहमंत्री का सम्मान किया गया।
सोनागिर में किया फ्रंटलाइन वर्करों का सम्मान
सोनागिर पहुंकर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने फ्रंटलाइन वर्करों के सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास द्वारा किया गया था। गृहमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को शाल श्रीफल देकर किया सम्मानित। साथ ही कोरोना काल में उनके द्वारा की गई सेवाओं को सराहा।