राहुल की रैली में लगे मोदी जिंदाबाद के नारे,राहुल ने कहां पहले यह काला कानून वापस ले मोदी सरकार

नई दिल्ली । राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने से राजनीति गरमा गई। शनिवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजस्थान दौरे पर थे। राजस्थान पहुंचने पर राहुल गांधी ने सबसे पहले अजमेर के वीर तेजाजी महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं राहुल गांधी के दौरे के दौरान अचानक वहां मौजूद कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे दिए। सुरसुरा में तेजाजी मंदिर के दर्शन करने के दौरान जब राहुल गांधी का काफिला रूपनगढ़ के लिए लौट रहा था तो मंदिर गेट के पास से लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए। बता दें कि कांग्रेस नेता अजमेर किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है। यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है। नरेंद्र मोदी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए। अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या।’ उन्होंने कहाकि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं, किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं। जब तक आप ये कानून वापस नहीं लेंगे तब तक ​हिन्दुस्तान का एक किसान आप से बात नहीं करेगा।

दूसरी तरफ राजस्थान के नागौर में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहाकि कोरोना के समय मज़दूरों ने हाथ जोड़कर नरेंद्र मोदी से रेल, बस की टिकट मांगी, मतलब 100-200 रुपये मांगे। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं एक रुपया नहीं दूंगा, मगर उसी समय नरेंद्र मोदी ने 1,50,000 करोड़ का हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया।’

विपक्ष पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘200 किसान शहीद हुए लेकिन लोकसभा, राज्यसभा में सांसद दो मिनट के लिए मौन को खड़े नहीं हुए, इसलिए मैंने कहाकि मैं अपने भाषण के बाद अकेले दो मिनट के लिए शांत खड़ा हो जाऊंगा और जो साथ खड़ा होना चाहता है, हो जाए। विपक्ष के सब लोग खड़े हुए, लेकिन बीजेपी का एक आदमी खड़ा नहीं हुआ ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter