जंगलात घोटाला : पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के खिलाफ मोहाली कोर्ट में चालान पेश

चंडीगढ़ :  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने शनिवार को मोहाली की अदालत में वन घोटाले के मामले में निश्चित समय के अंदर चालान पेश कर दिया है जिसको नियमित सुनवाई के लिए सैशन कोर्ट में भेज दिया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से पहले ही मुकदमा नं. 7, तिथि  6-7-2022 को पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत,

जि़ला वन अफ़सर गुरमनप्रीत सिंह और एक प्रैस रिपोर्टर कमलप्रीत सिंह उर्फ कमल, तत्कालीन मंत्री के ओएसडी के अलावा अन्य मुलजिमों पर केस दर्ज किया हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिमों को  7-6-2022  को  गिरफ्तार किया गया था और इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की तरफ से इस मामले में मुलजिम साधु सिंह धर्मसोत, गुरमनप्रीत सिंह, डीएफओ और कमलप्रीत सिंह उर्फ कमल के खि़लाफ़ सीआरपीसी की धारा( 2) के अंतर्गत सैशन कोर्ट, मोहाली में अंतिम रिपोर्ट आज दायर कर दी गई है। अब यह मुकदमा मोहाली की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है और इस पर विचार के लिए अगली तारीख 8  अगस्त, 2022  निश्चित की गई है।

Banner Ad

वर्णनयोग्य है कि उक्त पूर्व मंत्री और अन्यों पर ख़ैर के वृक्षों की कटाई के पर्मिट देने, विभाग के अधिकारियों के तबादले, खरीददारी करने और वन विभाग के अन्य मुलाजिमों और निजी ठेकेदारों की मिलीभुगत से विभाग में संगठित भ्रष्टाचार में शामिल था। प्रवक्ता ने बताया कि इस घोटाले में अलग-अलग दोषियों से मिले दस्तावेज़ी सबूतों और जुबानी खुलासों के आधार पर मामले की गहराई से जांच करने के उपरांत ब्यूरो ने उक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य दोषियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे जांच जारी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter