लाडली बहनों के भी रुपये किए जा रहे चोरी : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले महिलाओं के लिए कभी नहीं कही अपमानजनक बात

Datia news : दतिया । प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाडली बहनों से हर माह तीन हजार रुपये देने का वादा किया था। लेकिन बहनों को सिर्फ 1250 रुपये देकर सरकार हर माह 1800 रुपये के हक की चोरी कर रही है। किसानों को भी उनकी फसलों के दाम वादे के मुताबिक नहीं मिल रहे हैं। नशे की बात करें तो पूरे मप्र में शराब और मादक पदार्थों का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। जिसे रोक पाने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। यह आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार 27 अगस्त को दतिया में आयोजित वोट अधिकार यात्रा के दौरान लगाए।

उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहाकि मप्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर सिर्फ बात कही थी। जिसे तूल दिया गया है। भाजपा अपने कारनामों को छिपाने के लिए उनके बयानों को गलत तरीके से पेश कर भ्रम फैला रही है।

सभी माताएं बहनें मेरे लिए पूज्यनीय है। मैं उनके चरणों में सिर रखता हूं। उनके बारे में कोई गलत बयान मेरी ओर से नहीं दिया गया है। भाजपा ने सिर्फ मुझे टारगेट किया है। दतिया में कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल को लेकर पटवारी ने कहाकि इस बारे में सभी चीजें संज्ञान में है। जिसे लेकर सहमति से बात की जाएगी।

कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन : अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब साढ़े तीन घंटा देरी आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सिविल लाइन रोड पर कांग्रेस के नवीन कार्यालय पहुंचकर उसका उद्घाटन किया। यहीं पर वह मीडिया से मुखातिब हुए। यह नया कार्यालय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कौशल यादव ने निवास पर खाेला गया है।

इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सहभोज भी आयोजित किया गया। इस मौके पर कौशल यादव के पार्टी के प्रति समर्पण को लेकर उपस्थित पार्टीजन ने जमकर सराहना की।

उद्घाटन के बाद पटवारी वोट अधिकार यात्रा को लेकर रोड शो में शामिल हुए। पटवारी ने किला चौक पर एक आमसभा को भी संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव कौशल यादव,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, महेंद्र बौद्ध, बद्री समाधिया, अवधेश नायक,  पंजाब सिंह यादव ,रविंद्र रामू गुर्जर सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter