धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, शाम को खूब दिखी रौनक, बर्तन व ज्वेलरी दुकानों पर रही ग्राहकों की भीड़

Datia News : दतिया । मंगलवार को धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की धूमधाम से शुरुआत हो गई। धनतेरस पर बाजार में खूब रौनक रही। ग्राहकी खूब रहने से बाजार में पिछले साल की अपेक्षा कुछ हद तक व्यवसाय को मदद मिली।

इस पर्व के दौरान बाजार को रंग बिरंगी लाइटों व खूबसूरत कनातों के साथ सजाया गया। पांच दिवसीय पर्व के दौरान बुधवार को रूप चौदस मनाई जाएगी। वहीं गुरूवार को अमावस्या पर दीपावली पर्व मनाया जाएगा।

दीपावली की तैयारियां भी शहर में जगह-जगह जगमगाने लगा है। शहर के बाजारों में कहीं मिठाईयां बन रही है, तो कहीं रंग बिरंगी पोशाक वाली दुकानों को सजाया गया है। वहीं रंगाई पुताई के सामान की बिक्री भी शहर में जोरों पर चल रही है।

Banner Ad

इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वर्ण आभूषण तथा अन्य सभी सामान से दुकानें धनतेरस पर खूब चली। गत सोमवार को रमा एकादशी मनाई गई थी। इस दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन कर महिलाओं सहित पुरूषों उपवास भी किया।

मंगलवार को धनतेरस के बाद बुधवार को सर्वार्थसिद्धि योग में रूप चौदस व नरक चौदस मनाई गई। पांच दिवसीय दीवाली उत्सव में धनतेरस को लेकर बड़ा बाजार में बर्तनों की दुकानें विशेष रूप से सजाई गई, जहां दिनभर ग्राहकी रही।

मान्यता है कि इस दिन बर्तनों की खरीदारी शुभ होती है। इसके अलावा चांदी सोने की खरीदारी भी शुभ माने जाने के कारण ज्वेलर्स की दुकान पर भीड़ रही। इसे लेकर दुकानदार गत सोमवार रात से ही तैयारियां करते रहे थे।

सुबह मुहूर्त की खरीदी धनतेरस पर ग्राहकों द्वारा की गई है। इसके अलावा धनतेरस पर कई मंदिरों में तथा घरों में पूजा अर्चना की गई। साथ धन के देवता कुबेर देव से चिर स्थाई धन प्राप्ति के उनकी पूजा कर प्रार्थना की गई।

कहीं खुशी दिखी तो कहीं गम

दीपावली के दौरान कहीं खुशी तो कहीं गम जैसा माहौल भी है। जहां एक ओर कर्मचारियों को वेतन के साथ 8 फीसद डीए मिल गया है। वही धान का रकबा एकदम आधा होने से फसल का उत्पादन कम हुआ है।

बाजार में जितना धान बिकने आना चाहिए था, वह नहीं आया है। दूसरी ओर खाद की मारामारी में किसानों को धनतेरस के त्यौहार पर भी लंबी लाइनों में लगकर देर शाम तक खाद की बोरी के लिए जद्दोजहद करना पड़ी। ऐसे में किसानों के लिए यह सब किसी बड़े गम से कम नहीं है।

दीपोत्सव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ दीपोत्सव मद्देनजर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया और व्यवस्था देखी। यातायात थाना प्रभारी हौतम सिंह बघेल ने भी बाजार का भ्रमण कर लगातार यातायात व्यवस्था को संभाले रखा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter