मां पीतांबरा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे 60 हजार से अधिक श्रद्धालु : ढाई क्विंटल प्रसाद और फूलों की हुई बिक्री, दिनभर चले भंडारे

Datia news : दतिया। दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पर शनिवार को श्रद्धालुओं की सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ उमड़ी। इस दौरान 60 हजार से अधिक श्रद्धालु पीठ पर मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। नवरात्र का शनिवार होने के कारण इस बार भीड़ अधिक रही।

वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस दिन करीब दो क्विटंल से अधिक प्रसाद की खरीदी की। वहीं मां को चढ़ाए जाने वाले फूल और मालाओं की भी खूब बिक्री हुई। फूल विक्रेताओं के मुताबिक पूरे दिन में करीब डेढ़ क्विंटल फूल श्रद्धालुओं ने खरीदे।

शनिवार को बाहरी श्रद्धालुओं के काफी संख्या में आने की उम्मीद को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां की थी। इसके बावजूद नगर के प्रमुख मार्गों की बदहाल स्थिति के कारण दिनभर वाहनों के जाम लगते रहे। सीतासागर, उनाव रोड के पास भी जमा की स्थिति नजर आई।

Banner Ad

जबकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ग्वालियर रोड, झांसी रोड, उनाव रोड सहित अन्य स्थानों पर वाहन पार्किंग कराई गई। चौराहे व हनुमान गढ़ी के पास बेरीकेड्स लगाकर ट्रेफिक भी डायवर्ट किया जा रहा था। पूरे दिन ट्रेफिक अमला इन व्यवस्थाओं में जुटा रहा।

धूमावती माई के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ :  पीतांबरा पीठ पर शनिवार काे धूमावती माई के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का नवरात्रि के कारण सुबह से ही मंदिर के पट खुलने के साथ ही पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, इसे देखते हुए नवीन प्रवेश द्वार से आने वाले श्रद्धालुजन सीधे मां धूमावती के दर्शन करने आसानी से पहुंच रहे थे।

सुबह नौ बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने का तांता लगा रहा। इसके साथ ही मां पीतांबरा पीठ पर सुरक्षा के भी प्रबंध रहे। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी।

इस दौरान पीठ के आसपास भंडारे भी आयोजित हुए। स्थानीय गहोई वाटिका में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter