सात सौ से ज्यादा मतदान केंद्र सजकर तैयार : छह लाख चार हजार वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी निगरानी

Datia news : दतिया । लोकतंत्र के महायज्ञ में आज सात मई को जिले के छह लाख से अधिक मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। इस महापर्व में दतिया जिले के छह लाख चार हजार 823 मतदाता आज सात मई को अपना वोट डालेंगे।

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र सेवढ़ा, दतिया एवं भांडेर में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। भिंड-दतिया लोकसभा सीट से सात उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी 707 मतदान केंद्रों के लिए इतने ही मतदान दल सोमवार को ईव्हीएम एवं मतदान सामग्री के साथ केंद्रों पर पहुंचे। सभी मतदान दल अपने केंद्रों पर सकुशल पहुंच गए हैं।

सोमवार को स्थानीय पोलीटेक्निक कालेज में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन की मौजूदगी में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। मतदान के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए 2500 पुलिस कर्मियों को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Banner Ad

वहीं मतदान के 48 घंटे पूर्व से ही क्षेत्र की सभी शराब दुकानों को बंद करा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस को निगरानीशुदा बदमाशों पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है। ताकि केंद्रों पर कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। वहीं मतदान को देखते हुए अंतर्राज्यीय और अंतरजिला बार्डरों को भी सील कर दिया गया है।

भांडेर 93 और सेवढ़ा में सौ संवेदनशील केंद्र : चुनाव में प्रशासन ने मतदान की दृष्टि से तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुछ मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना है। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी। इन मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

इन केंद्रों का तीन स्तर पर भ्रमण कर वहां की वर्तमान स्थिति का भी आंकलन किया गया। जिसके बाद संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों को चिंहित करने की प्रक्रिया पूरी की गई है।

वहीं मतदान केंद्रों पर बेबकास्टिंग भी रहेगी। ताकि वहां लगातार निगरानी रखी जा सके। भांडेर में 93 और सेवढ़ा में 100 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं। जहां अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी।

80 पिंक मतदान केंद्र : वहीं जिले की तीनों विधानसभाओं में पिंक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। जिनकी संख्या80हैं। यहां मतदान की सारी व्यवस्थाएं महिलाएं ही संभालेंगी।

इन केंद्रों को पिंक कलर के गुब्बारों आदि से सजाया गया है। ऐसे केंद्र दतिया में 34, सेवढ़ा में 27 और भांडेर में 19 बनाए गए हैं। यहां महिला मतदान दल ने पहुंचकर व्यवस्थाएं संभाल ली।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter