Datia News : दतिया। विधानसभा चुनाव के महायज्ञ में जिले के छह लाख से अधिक मतदाता शुक्रवार को वोट रूपी आहूति देंगे। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र सेवढ़ा,दतिया एवं भांडेर में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। यहां 44 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी 707 मतदान केंद्रों के लिए इतने ही मतदान दल गुरुवार को ईव्हीएम एवं मतदान सामग्री के साथ केंद्रों पर पहुंचे।
जहां शुक्रवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान को देखते हुए जिले में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। ताकि हर मतदाता अपना वोट डाल सके।
स्थानीय पोलीटेक्निक कालेज में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन व पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। जिले में हर विधानसभा में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। जहां मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया रहेंगी। चुनाव में पुलिस का सख्त इंतजाम रहेगा।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्रों पर छाया पानी की व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए पुलिस कर्मियों को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को निगरानीशुदा बदमाशों पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है। ताकि केंद्रों पर कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
24 हजार से अधिक नव मतदाता डालेंगे वोट : इस विधानसभा चुनाव में पहली बार 24 हजार 291 नव मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इन मतदाताओं में इसे लेकर खासा उत्साह है। वहीं सेवढ़ा, दतिया व भांडेर विधानसभा में छह लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
इनमें तीन लाख 19 हजार 546 पुरुष व दो लाख 83 हजार 199 महिलाएं व 26 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 707 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां निर्धारित समय पर मतदानप्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। मतदान से ठीक 90 मिनिट पूर्व मोकपोल होगा।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा सेवढ़ा में
कुल मतदाता- 192128
पुरूष- 102570
महिला- 89554
अन्य- 4
कुल प्रत्याशी- 19
मतदान केंद्र- 221
—
विधानसभा दतिया में
कुल मतदाता- 220505
पुरूष- 116230
महिला- 104260
अन्य- 15
कुल प्रत्याशी- 16
मतदान केंद्र- 257
—
विधानसभा भांडेर में
कुल मतदाता- 190136
पुरूष- 100746
महिला- 89385
अन्य- 5
कुल प्रत्याशी- 9
मतदान केंद्र- 229
कर्मचारी निभाएंगे दायित्व : जिले की तीनों सीटों पर आज एक साथ मतदान होगा। इस मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने में लगभग साढ़े चार कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों सहित पुलिस बल भी शामिल है। 707 मतदान केंद्रों पर हर दल पीठासीन अधिकारी सहित चार सदस्यीय होगा। इस तरह कुल 3112 कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक भी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।