दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित दो ममेरी बहनों ने गंवाई जान : सीएम ने जताया दुख, पूरे गांव में छाया रहा मातम

Datia news : दतिया । शुक्रवार अलसुबह हुए ट्रैक्टर ट्राली पलटने के दर्दनाक हादसे में जहां दो ममेरी बहनों की जान चली गई। वहीं मां और दो बेटियां सहित कुल पांच लोगों की मौत हुई है। घटना में 19 लोग घायल बताए जाते हैं। जिनमें से दो को ग्वालियर और झांसी रेफर किया गया है।

ग्वालियर रेफर की गई महिला विनीता की हालत काफी गंभीर और नाजुक बताई जा रही है। उक्त सभी लोग दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दिसवार से रतनगढ़ माता मंदिर जवारे लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच जौरा बागपुरा के नजदीक कुरेठा मैथाना पाली के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 15 फीट नीचे जा गिरी। इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश भी दिए हैं।

ट्रैक्टर ट्राली में ग्राम दिसवार के करीब 30महिला-पुरुष सवार थे। हादसे के दौरान ट्रैक्टरट्राली पूरी तरह औंधी हो गई। जिससे इसमें सवार एक महिला और चार किशोरियाें की जान चली गई।

Banner Ad

मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। हादसे का शिकार ट्रैक्टर ट्राली बीच में थी। जिसके पलट जाने पर आगे पीछे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली के सवार तत्काल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने किसी तरह घायल और मृतकों को बाहर निकाला और पुलिस काे घटना की खबर दी। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम दिसवार निवासी देवप्रसाद दांगी पुत्र खुमानसिंह के यहां माता के जवारे बोए गए थे। जिन्हें चढ़ाने के लिए गांव से करीब पांच ट्रैक्टर ट्राली, एक आटो और कुछ बाइकों पर सवार होकर महिला पुरुष और लड़कियां गांव से रतनगढ़ के लिए निकले थे।

इस बीच अचानक ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल हो जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर ट्राली रोड पर बनी पुलिया से नीचे जा गिरी। मौके पर मौजूद कुछ लोग ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने से हादसा हो जाने की आशंका जता रहे थे।

घटना के बाद से गम के माहौल में डूबे गांव में शवों के अंतिम संस्कार किए गए। वहां मौजूद हर ग्रामीण की जुबान पर बस यही बात थी कि ऐसा दर्दनाक मंजर उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। वह इस हादसे को कभी न भूल पाएंगे। वहीं इसी हादसे में मृत दो ममेरी बहनों का उनकी बुआ ने दतिया में अंतिम संस्कार कराया।

ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर हुई मौत : इस हादसे में सोनम पुत्री चंदन अहिरवार, क्रांति पुत्री नवल किशोर केवट, सीमा पत्नी नवल किशोर, कामिनी पुत्री नवल किशोर, रोशनी पुत्री रमेश अहिरवार की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब जाने से मौत हो गई। जबकि तेजा पत्नी लक्ष्मण, पानकुंवर पत्नी बृजभान, पंकु पत्नी लालाराम अहिरवार, कल्लू दांगी पुत्र

जगत सिंह, पुष्पा पत्नी रामचरण पाल, सुशीला पत्नी हरिराम प्रजापति, ऊषा पत्नी महेश बढ़ाई, पुष्पेंद्र पुत्र नाथूराम दांगी, रामकूबाई पत्नी बंशी केवट, कृष्णकांत पुत्र भागवत प्रजापति, दीक्षा पुत्री रामप्रसाद पाल, धनवती पत्नी सियाशरण, धनवंती केवट पत्नी लखन, रामकली पत्नी रामस्वरुप अहिरवार, वीरवती पाल पत्नी प्रागिलाल, चेतराम पाल एवं रानी अहिरवार पत्नी चंदन घायल हो गए।

वहीं घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंच गए। इस दौरान एसपी वीरेंद्र मिश्रा और अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने घायलों से बातचीत कर उनका हाल जाना। साथ ही उनके स्वजन को ढांढस बंधाया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter