Datia News : दतिया । प्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ मंदिर 19 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए आॅनलाइन बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। अभी दर्शन व्यवस्था केवल स्थानीय लोगों के लिए ही रहेगी। कलेक्टर ने इस संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं जिसमें प्रतिदिन 1000 लोगों को दर्शन कराए जा सकेंगे। इधर दूसरी ओर पीतांबरा पीठ (Pitambra Peeth) प्रशासन समिति ने एक बैठक गुरूवार को की। जिसमें मंदिर खोले जाने संबंधी व्यवस्थाआंे को लेकर कई निर्णय लिए गए। फिलहाल स्थानीय लोगों को ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दर्शन हो पाएंगे।
श्री पीतांबरा पीठ ( Pitambra Peeth Datia) प्रशासक महेश दुबे ने जानकारी में बताया कि पीतांबरा पीठ 19 जून शनिवार से खोला जा रहा है। इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत अभी सिर्फ स्थानीय लोगों को ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दर्शन कराए जाएंगे। मुख्य द्वार से प्रवेश ना कराते हुए दर्शनार्थियों को उत्तर द्वार से मंदिर में प्रवेश करना होगा। इसके साथ ही कोरोना की गाइड लाइन का भी पालन करना पड़ेगा। इसमें मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।
रविवार को बंद रहेगा मंदिर
एक बार में सिर्फ 6 लोगों को ही दर्शन कराए जा सकेंगे। एक दिन पूर्व पंजीयन शुरू किया जाएगा। 19 तारीख के लिए पंजीयन 18 जून शुक्रवार सुबह 9 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रतिदिन आनलाइन पंजीयन सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक किया जा सकेगा। शनिवार को यह पंजीयन बंद रहेगा, क्योंकि रविवार को कोरोना कर्फ्यू होने के कारण मंदिर में रविवार को दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी।
इसके अलावा दर्शनार्थियों को श्री पीतांबरा पीठ में दर्शन के लिए फूल, माला, प्रसाद तथा नारियल आदि ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। एक आधार कार्ड पर एक ही पंजीयन हो सकेगा। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
इधर दूसरी ओर कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन 1000 लोगों के दर्शन किए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। मंदिर प्रबंधन समिति इसकी सारी व्यवस्थाएं करेगी और दुकानों की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। जिले में कोरोना के अनलाक का समय एक घंटा और बढ़ा दिया गया है।