Datia News : दतिया । रविवार 16 अक्टूबर का दिन मप्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि इस दिन चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई जो कि सदियों से केवल अंग्रेजी में ही संभव थी, वह अब मप्र में हिंदी भाषा में होगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी के एकाधिकार को चुनौती देते हुए मेडिकल की पुस्तकें मातृभाषा हिंदी में उपलब्ध कराई है। साथ ही हिंदी को सम्मान दिलाने वाला देश का पहला राज्य मप्र बन गया है।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका सीधा प्रसारण दतिया मेडिकल कॉलेज में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। दतिया मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डा. विवेक वर्मा जो कि मेडिकल की पुस्तक के हिंदी रूपांतरण करने वाली टीम के वरिष्ठ सदस्य भी हैं, के द्वारा भोपाल के कार्यक्रम में दतिया का प्रतिनिधित्व किया गया।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
मेडिकल कॉलेज दतिया में उक्त कार्यक्रम के दौरान दतिया कलेक्टर संजय कुमार, मेडिकल के डीन प्रोफेसर डा.दिनेश उदैनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.बी. कुरेले सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं बड़ी संख्या में चिकित्सा छात्र उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा डा.अमिता शर्मा के द्वारा इस दिन को ऐतिहासिक एवं छात्र हित को समर्पित बताया गया। उन्होंने चिकित्सा छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए क्विज प्रतिगोगिता का आयोजन भी किया।