मंगलसूत्र के अश्लील विज्ञापन पर बोले मप्र के गृहमंत्री, कहा सब्यसांची मुखर्जी माफी मांगे नहीं तो दर्ज होगी एफआईआर

Datia News : दतिया । सब्यसांची मुखर्जी के मंगलसूत्र के कथित अश्लील विज्ञापन के प्रदर्शन के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कहा कि यदि फैशन डिजाइनर मुखर्जी ने इसको लेकर माफी नहीं मांगी और विज्ञापन का प्रसारण पर रोक नहीं लगाई तो मप्र पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लेगी।

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया है कि उनके इस विज्ञापन से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मंगलसूत्र विज्ञापन मामले मे इंटरनेट मीडिया पर भी इस विज्ञापन को लेकर काफी हंगामा चल रहा है। इस विज्ञापन की निंदा की जा रही है।

अनेक सामाजिक संगठनों ने इस विज्ञापन को हटाने और फैशन डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी से माफी मांगने की बात कही है। विज्ञापन में अर्धनग्न मॉडल द्वारा मंगलसूत्र पहनकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला विज्ञापन प्रदर्शित किया है। जिसकी सभी स्थानों पर आलोचना की जा रही है।

Banner Ad

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया महोत्सव की एक बैठक के दौरान मीडिया द्वारा इस मामले में पूछे गए सवाल का जबाब दे रहे थे।

उन्होंने कहाकि यह विज्ञापन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, यदि जल्दी ही फैशन डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी ने इस संदर्भ में माफी नही मांगी और विज्ञापन का प्रसारण नहीं रुकवाया, तो मप्र पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई करेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter