अवैध हथियारों पर मप्र पुलिस की सख्त कार्रवाई : 10 दिनों में 15 हथियार जब्त, 10 आरोपी गिरफ्तार; कई जिलों में एकसाथ अभियान !

भोपाल |  प्रदेश में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मध्यप्रदेश पुलिस को बीते दस दिनों में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बड़वानी, सागर, इंदौर, शिवपुरी, छतरपुर और मुरैना जिलों में की गई समन्वित कार्रवाईयों के दौरान कुल 15 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, जबकि 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद हथियारों में देशी पिस्टल, अधिया और कट्टे शामिल हैं।


बड़वानी: मुखबिर तंत्र से बड़ी कार्रवाई : जुलवानिया थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी सीताराम सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन देशी पिस्टल बरामद कीं। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


सागर: वाहन से हथियार तस्करी का भंडाफोड़ : सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक वाहन को रोककर तलाशी के दौरान 2 पिस्टल, 4 जिंदा राउंड, 2 चाकू और एक मारुति वैन जब्त की। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


इंदौर: अंतरराज्यीय गिरोह पर शिकंजा : राऊ थाना पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली से जुड़े तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार देशी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गईं।


शिवपुरी: दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई : करैरा थाना पुलिस ने एक आरोपी से 315 बोर का देशी अधिया और एक कारतूस जब्त किया। वहीं गोवर्धन थाना पुलिस ने एक अन्य आरोपी से 315 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल बरामद की।


छतरपुर: गश्त के दौरान तीन आरोपी पकड़े : बड़ामलहरा, सटई और गौरिहार थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाईयों में तीन आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। गौरिहार क्षेत्र में पकड़ा गया आरोपी उदयभान हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियारों से जुड़े 17 मामलों में संलिप्त पाया गया।


मुरैना: सोशल मीडिया निगरानी से गिरफ्तारी : अंबाह थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 32 बोर की पिस्टल, तीन मैगजीन और 18 राउंड बरामद किए। यह कार्रवाई डिजिटल मॉनिटरिंग और साइबर इंटेलिजेंस के माध्यम से की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter