भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध अपने ज़ीरो टॉलरेंस अभियान को और तेज़ करते हुए पिछले तीन दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की हैं। राज्यभर में एक साथ चलाए गए इन ऑपरेशनों में पुलिस ने ड्रोन टेक्नोलॉजी और विशेष टास्क फ़ोर्स की मदद से अवैध खेती, तस्करी और सप्लाई चेन पर निशाना साधा है।
खरगोन : गांजा की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई : महेश्वर क्षेत्र में तीन पुलिस टीमों ने संयुक्त छापेमारी कर करीब 278 पौधे (लगभग 197 किलो) अवैध गांजा जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है।
नीमच : ड्रोन सर्चिंग से खुलासा, 3.25 क्विंटल गांजा बरामद : कुकड़ेश्वर, रामपुरा व मनासा क्षेत्र में ड्रोन तकनीक से अवैध गांजा खेती का पता लगाकर लगभग 15,000 पौधे बरामद किए गए। इसकी कीमत करीब 9.88 लाख रुपये आंकी गई।
इसी ज़िले में एक अन्य मामले में पुलिस ने 714 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया जिसकी कीमत 1 करोड़ 7 लाख रुपये से अधिक बताई गई।
नरसिंहपुर : “ऑपरेशन ईगलक्लॉ” में गिरफ्तारी और बरामदगी : साईंखेड़ा पुलिस ने एक आरोपी से 11 किलो 138 ग्राम गांजा बरामद किया, जबकि दो अन्य से नशीले इंजेक्शनों की 60 शीशियाँ सहित सिरिंज व नीडल भी जब्त की गई।
गुना : अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई : धरनावदा थाना पुलिस ने 301 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक सहित 49 लाख रुपये का माल जब्त किया। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।


