अवैध उत्खनन रोकने पर सांसद संध्या राय ने दिया जोर : अधिकारियों को दी हिदायत कहा योजनाओं को लेकर लापरवाही न करें

Datia News : दतिया । अवैध उत्खनन को रोकने की कार्रवाई की जाएं और प्राथमिकता वाली योजनाओं को अधिकारी पूरी गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर जन सामान्य तक पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएं।

यह बात सांसद संध्या राय ने सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर संजय कुमर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, सेवढ़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष रविता रुस्तम जाटव, वनमंडलाधिकारी प्रियांशी सिंह राठौड, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित संबंधित विभागाें के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांसदी ने बैठक के शुरू में गत बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए कहाकि जनप्रतिनिधियाें एवं अधिकारियाें के समन्वयक से विभिन्न योजनाओं में दतिया जिले ने उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।

Banner Ad

उन्हाेंने कहाकि इसी प्रकार की रणनीति बनाकर कार्य करें कि भविष्य में भी दतिया जिला विभिन्न योजनाओं में देश एवं प्रदेश में अव्वल आ सके। उन्हाेंने कहाकि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचे हमें ऐसे प्रयास करने हैं। सांसद ने कहाकि योजनाओं के क्रियांवयन में आने वाली समस्याओं का अपने स्तर पर निराकरण करें।

उन्हाेंने अधिकारियाें को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियांवयन में किसी भी प्राकर की लापरवाही एवं उदासीनता सहन नहीं की जाएगी। अधिकारी योजनाओं को गंभीरता से लें।

सांसद ने अधिकारियाें को निर्देश दिए कि जिले में आयोजित होने वाले भूमिपूजन, लोकार्पण आदि के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियाें को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने अमृत सरोवर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहाकि सम्मान के साथ इन कार्यो के माध्यम से अधिक से अधिक लोगाें को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त हो, ऐसा प्रयास करें।

सांसद ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहाकि प्रत्येक गांव से कम से कम पांच मिट्टी के परीक्षण कर नमूने लें रिपोर्ट के अनुसार किसानाें को फसलें लेने की सलाह दी जाएं।

बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में सीहोर जिले सहित जिले की दतिया तहसील को साइबर तहसील के रूप में चयन किया गया है। जिले में साईबर तहसील के तहत 687 नामांतरण प्रकरण पंजीकृत कर 552 प्रकरणाें का निराकरण किया गया है। उन्हाेंने बताया कि मोबाईल एप के माध्यम से किसान को घर बैठे ही फसल गिरदावरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके तहत् बड़ी संख्या में जिले के किसान इसका लाभ ले रहे है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter