MPPEB: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा, जल्द जारी होगा नया प्रवेश पत्र
MPPEB: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा, जल्द जारी होगा नया प्रवेश पत्र

एमपीपीईबी जेल प्रहरी परीक्षा स्थगित 2020: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित जानकारी दी है। बोर्ड ने वेबसाइट पर स्पष्ट लिखा है कि अपरिहार्य कारण से जेल विभाग – प्रहरी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा – 2020 को स्थगित किया गया है, यथाशीघ्र परीक्षा की नव तिथि और नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

बता दें कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होना था। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी। अब बोर्ड अधिसूचना के अनुसार जल्द ही नई तारीखें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ध्यान रखें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter