मुंबई की 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग : घबराए लोगों ने बालकनी से छलांग लगाने की कोशिश की
Mumbai Fire News in Hindi,mumbai news fire in building,mumbai news fire in building Hindi,mumbai fire in building

Mumbai Fire News in Hindi

मुंबई : मुंबई की 60 मंजिला इमारत में आग के भीषण तांडव मचा दिया। इस इमारत में बिजनेस मेन और हाई प्रोफाइल लोग निवास करते हैं। आग लगने की खबर लगते ही इमारत में अफरा तफरी मच गई। वहां रहने वाले लोग घबरा गए और सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश में जुट गए। (Mumbai Fire News in Hindi)  कुछ लोग तो आग की लपटें देखकर इतना हडबड़ा गए कि उन्होंने बालकनी से कूदने की भी कोशिश कर डाली। एक युवक तो बालकनी से नीचे लटक गया। जिसके गिरने की बात भी कही जा रही है।(Mumbai Fire News in Hindi) 

देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में लालबाग इलाके की 60 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई है। दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है। बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही हैं। जानकारी मिली है कि करी रोड इलाके में स्थित ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं।(Mumbai Fire News in Hindi)

mumbai news fire in building Hindi

 इस इमारत में कई होई प्रोफाइल लोग एवं कारोबारी रहते हैं। इस आग में अभी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं हो पाई है। आस-पास के इलाकों से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। (Mumbai Fire News in Hindi) इस इमारत में कितने लोग फंसे हैं, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। जिस इमारत में आग लगी है, वह 60 मंजिला है। आग का स्तर लेवल-3 बताया गया है। (Mumbai Fire News in Hindi) 

आग की भीषणता इस बात से पता चलती है कि जान बचाने के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड ने इमारत की 19 मंजिल से छलांग लगा दी। फिलहाल इमारत के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने की कोशिशों में दमकल विभाग पूरी शिद्दत से लगा हुआ हुआ है। फ़िलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।(Mumbai Fire News in Hindi) 

mumbai news fire in building Hindi

बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें हैं। ऐसे में चिंता इस बात की है कि अगर आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। इस इमारत का नाम ‘अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट’ है।(Mumbai Fire News in Hindi) 

Mumbai Fire News in Hindi,mumbai news fire in building,mumbai news fire in building Hindi,mumbai fire in building

इसे भी पढ़ें : भारत और अन्य के खिलाफ आक्रामक रहा है चीन, उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए : अमेरिकी राजनयिक

बिल्डिंग में आग का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता दिख रहा है और बाद में नीचे गिर जाता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि शख्स बच गया है या उसकी मौत हो गई है।(Mumbai Fire News in Hindi) 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter