Datia news : दतिया। कालेज के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हमलावरों ने चौकीदार के शरीर पर कई जगह वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना बसई थाना क्षेत्र की है।
बसई स्थित निजी कालेज भवन की रखवाली करने वाले चौकीदार की बुधवार गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर डाली। गुरुवार को घटना की सूचना मृतक के पिता ने पुलिस को दी।
जिसके बाद मौके पर एफएसएल टीम और स्नोफर डाग बुलाए गए। जिनके माध्यम से पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने का प्रयास किया। मृतक के शव में कई जगह गहरे घाव थे।
जिनमें कंधे के पास, मुंह और हाथ पर लगे घाव ऐसे प्रतीत हो रहे थे जैसे किसी धारदार हथियार से उस पर बेरहमी से बार किया गया हो।
पुलिस के मुताबिक बसई थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी प्रहलाद पुत्र हरी लोधी बसई में श्रीराम कालेज के भवन की चौकीदारी करता था। इसी भवन के पास ही एक वेयर हाउस भी है।
बताया जाता है कि घटना से पहले मृतक प्रहलाद वेयर हाउस पर हुई मुर्गा पार्टी में खाना खाकर आया और सो गया। इसके बाद सुबह उसका लहुलुहान शव कालेज भवन से बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक मृतक पार्टी करकर लौटा था। वहां भी उसका विवाद हो सकता है।
वहीं किसी महिला से अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है। इन तथ्यों को सामने रखकर पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।