पार्षद के भतीजे की हत्या करने वाले पकड़े गए : बहू के प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम, मृतक के पिता ने लगाए आरोप

Datia news : दतिया। बहू ने अपने प्रेमी को बुलाकर बेटे की हत्या कराई थी। उसने ही बेटे के घर में अकेले होने की जानकारी आरोपितों को दी थी। यह गंभीर आरोप मृतक के पिता ने अपनी बहू पर लगाए हैं। इसे लेकर पुलिस अब जांच में जुटी है।

सेवढ़ा की अयोध्या बस्ती में गत पांच-छह अक्टूबर की रात वार्ड क्रमांक नौ के पार्षद गोपाल शाक्य के भतीजे ब्रजमोहन शाक्य की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी विनीत तिवारी ने बताया कि अयोध्या बस्ती निवासी कप्तान उर्फ पिंटू पुत्र गोरीशंकर पिरोनियां और बृजेंद्र पुत्र मंटाई पिरोनियां के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में मृतक के पिता चतुरी शाक्य ने पुलिस को आवेदन सौंपकर उसमें आरोप लगाया गया कि उनके पुत्र की हत्या कप्तान उर्फ पिंटू पिरोनियां, मेघसिंह, सोनू और पवन पिरोनियां ने मिलकर की।

उनकी बहू सीता ने अपने प्रेमी कप्तान को घर में बेटे के अकेले होने की जानकारी दी, जिसके बाद आरोपितों ने रात में घर में घुसकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। चतुरी शाक्य के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपितों का मूवमेंट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

इस मामले में एसडीओपी अजय चानना ने थाने पर आवेदन देने आए लोगों को समझाया कि पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई कर ली है।

पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ की गई है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter